बॉलीवुड सनसनी मलाइका अरोड़ा का खाने के लिए उनका प्यार उनके डांस मूव्स की तरह ही फेमस है. चाहे वो कहीं बाहर जा रही हों या घर पर आराम कर रही हो, अच्छा खाना खाने से वो कभी भी पीछे नहीं हटती हैं. एक्ट्रेस टेस्ट और हेल्थ के बीच की थिन लाइन को भी समझती हैं और उनको पता है कि अपने स्वाद के साथ खुद की फिटनेस का ध्यान भी कैसे रखना है. उसकी फूड डायरी इस बात का सबूत देती हैं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज से उन्होंने अपने लेटेस्ट फूड अपडेट में, उन्होंने एक प्लेट दिखाई जिसमें दो हिस्सों में कटा हुआ एक स्वादिष्ट एवोकैडो सैंडविच था, जो टोस्टेड मल्टीग्रेन ब्रेड से बना था. इसके अलावा, इसके साथ फ्रेश ब्लूबेरी और चेरी टमाटर के दो बाउल रखे गए थे. इसके साथ मलाइका ने कैप्शन दिया, “मेरे दिन की हेल्दी शुरुआत”.
यहां देखें मलाइका अरोड़ा की स्टोरी:
ये कोई पहली बार नही है इसके पहले भी मलाइका अरोड़ा ने अपने फूड अपडेट्स से अपने फैंस के मुंह में पानी ला दिया है. कुछ समय पहले ही मलाइका कोलकाता गई थीं. जहां उन्होंने कोलकाता शहर के खाने के मजे लिए. उन्होंने कुछ लोकल बंगाली खाने का स्वाद चखा. उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर, हमने उन्हें कुछ लोकल व्यंजनों का स्वाद लेते देखा. पूरी स्टोरी के लिए यहां क्लिक करें.
बता दें कि मलाइका कको घर का खाना भी बहुत पसंद है. उनका दिल घर के बने खाने के लिए मचलता रहता है. फिर वो चाहे चिकन बिरयानी हो या फिर अपने दोस्तों को खुश करना, मलाइका की पहली पसंद हमेशा घर का बना खाना ही रहेगा. ऐसे में उनके दोस्त ने उनको घर से बनी पिन्नी का सरप्राइज दे दिया है, उनके लिए यह सरप्राइज किसी सौगात से कम नहीं था. पूरी स्टोरी के लिए यहां क्लिक करें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं