विज्ञापन
This Article is From May 06, 2021

Malaika Guilt-Free Treats: मलाइका अरोड़ा की फ्रेंड ने भेजा हेल्दी, टेस्टी गिल्ट-फ्री ट्रीट्स

Malaika Arora Guilt-Free Treats: कोविड-19 की दूसरी लहर ने इंडिया में संक्रमणों की दर बढ़ा दी है. मरीजों और उनके परिजनों के मांग के बाद बॉलीवुड हस्तियां भी मदद कर रही हैं. मलाइका अरोड़ा भी एक ऐसी हस्ती हैं जिन्होंने योग के माध्यम से कोविड-19 के प्रभाव से निपटने के बारे में सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट शेयर किए हैं.

Malaika Guilt-Free Treats: मलाइका अरोड़ा की फ्रेंड ने भेजा हेल्दी, टेस्टी गिल्ट-फ्री ट्रीट्स
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी दोस्त को वेज ट्रीट के लिए धन्यवाद दिया.
  • मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फिट सेलिब्रिटी में से एक हैं.
  • मलाइका अरोड़ा वेजिटेरियन डाइट का पालन करती हैं.
  • दिवा योग प्रक्टिस में विश्वास करती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Malaika Arora Guilt-Free Treats: कोविड-19 की दूसरी लहर ने इंडिया में संक्रमणों की दर बढ़ा दी है. मरीजों और उनके परिजनों के मांग के बाद बॉलीवुड हस्तियां भी मदद कर रही हैं. मलाइका अरोड़ा भी एक ऐसी हस्ती हैं जिन्होंने योग के माध्यम से कोविड-19 के प्रभाव से निपटने के बारे में सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट शेयर किए हैं. उनके इंस्टाग्राम फीड के माध्यम से एक क्विक स्क्रॉल आपको दिखाएगा कि दिवा योग प्रक्टिस में कितना विश्वास करती है. लेकिन मलाइका अरोड़ा की फिटनेस का राज सिर्फ एक्सरसाइज ही नहीं है, बल्कि हेल्दी डाइट भी है. एक्टर ने अपने दोस्त द्वारा भेजे गए कुछ टेस्टी हेल्दी ट्रीट की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की. जरा देखो तोः

ec76n16g

"दिव्या चबलानी तुम एक स्वीट हार्ट हो. " मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी दोस्त को वेजिटेरियन ट्रीट भेजने के लिए धन्यवाद दिया. उसने जो तस्वीर साझा की, उसमें हम उन पर अलग-अलग लेबल वाले दो डिस्पोजेबल बॉक्स देख सकते थे. जबकि एक में पढ़ा, 'बादाम+गुड़', दूसरा 'अखरोट+गुड़' था. वे एक घर के बने संरक्षण या स्नैक का बॉक्स लग रहे थे जो विशेष रूप से मलाइका अरोड़ा के लिए बनाए गए थे. जबकि बादाम और अखरोट वजन घटाने के लिए अच्छे माने जाते हैं, गुड़ आयरन से भरपूर होता है. अखरोट के पूरी तरह से गिल्ट फ्री और हार्ट के लिए अच्छे माने जाते हैं. 

स्वीट टीथ को संतृप्त करने और अच्छे हेल्थ से लोड रहने का एक शानदार तरीका क्या है! मलाइका अरोड़ा वेजिटेरियन डाइट का पालन करती हैं और हर बार अपनी किचन में कुछ हेल्दी ट्रीट बनाती है. उनके कुछ फूड पोस्ट यहां देखेंः

हम मलाइका अरोड़ा के किचन से इस तरह के हेल्दी और टेस्टी ट्रीट देखने की उम्मीद करते हैं!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com