
- पापा के बर्थडे पर इनाया एक्साइटेड है और वास्तव में व्यस्त हैं.
- इससे पहले इनाया का रोटी बनाने वाला वीडियों शेयर किया था.
- सोहा और कुनाल ने 2015 में शादी की थी.
Kunal Kemmu's Birthday Special: एक्टर कुनाल खेमू आज 38 साल के हो गए हैं और शुभकामनाएं क्रम में हैं. उनकी पत्नी, एक्ट्रेस और राइटर सोहा अली खान ने घर में होने वाले सेलिब्रेशन की एक झलक साझा की और हम इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि इनाया नौमी खेमू एक्साइटेड है और वास्तव में व्यस्त हैं क्योंकि उनके पिता आज एक साल और ओल्डर हो गए हैं. कुनाल और सोहा का क्यूट मंकिन हम सभी को इंप्रेस करने में कभी फेल नहीं होता है. जबकि हमें अक्सर उसके माता-पिता के सोशल मीडिया हैंडल पर उसके शीनिगन्स देखने को मिलते हैं, हम उसके लेटेस्ट वीडियो को नहीं देख सकते हैं. सोहा द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा की गई क्लिप में, टीनी टोट बर्थडे केक के लिए बैटर को बनाने में बीजी है, क्योंकि उनके पिता ध्यान से देख रहे हैं. क्या यह और प्यारा हो सकता है?

इससे पहले, सोहा ने अपने इंस्टा फैम को नन्हे-मुन्नों का एक बहुत ही प्यारा-सा वीडियो दिखाया. में क्लिप, इनाया कुछ सीरियस कुकिंग कर रही है. वह बेलन से आटे को बेल रही है और प्यारी सी रोटी बना रही है. जरूरत पड़ने पर वह आटा भी लेती है, और वीडियो बहुत प्यारा है. सोहा के कुत्ते मस्ती को भी वीडियो में खाना खाते हुए देखा जा सकता है. सोहा ने कैप्शन में लिखा, "आप मेरी सब्जी के लिए चपाती हैं."
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी ने बच्चों का नारियल पानी पीने का एक क्यूट वीडियो शेयर किया
सोहा और कुनाल ने दो साल तक डेटिंग करने के बाद 2015 में शादी के बंधन में बंध गए. वे 2017 में अपने पहले बच्चे इनाया के माता-पिता बने.
कुनाल आखिरी बार 'लूटकेस' में नजर आए थे, जो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं