
Deepika Padukone And Daughter Birthday Cake: जब हम किसी को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो हम घर पर केक बनाकर सरप्राइज देते हैं और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी हममें से एक हैं. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ का पहला जन्मदिन मना रही हैं. इस अवसर पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेटी के प्रति प्यार जाहिर करने का तरीका बताया. दीपिका ने दुआ के लिए बर्थडे पर स्वादिष्ट चॉकलेट केक बनाया, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन दिया, "मेरी लव लैंग्वेज. अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के लिए केक बनाना." दरअसल किसी भी खास दिन की शुरूआत मीठे के साथ होती है.
एक्ट्रेस की पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया. वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे दुआ." दूसरे यूजर ने लिखा, "दुआ का फेस अब तो दिखा दीजिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "प्रिंसेस एक साल की हो गई है."
ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: स्वाद और सेहत से भरपूर हैं मेथी के लड्डू, फटाफट नोट करें रेसिपी

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अक्टूबर 2018 में सगाई की घोषणा की और नवंबर 2018 में इटली के खूबसूरत लेक कोमो में कोंकणी हिंदू और सिख रीति-रिवाजों के साथ शादी की.
8 सितंबर, 2024 को रणवीर-दीपिका की बेटी का जन्म हुआ. पिछले साल दीपावली के दौरान, उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक दुनिया को दिखाई और ये भी बताया कि बिटिया का नाम दुआ रखा है.फिल्म एक्टर ने बेटी के लिए एक पोस्ट में लिखा, दुआ एक प्रार्थना है क्योंकि ये हमारी प्रार्थना का फल है. हमारा दिल प्यार और कृतज्ञता से भरा हुआ है."
दीपिका हाल ही में फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी थे. इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था. अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' और अल्लू अर्जुन के साथ एए22xए6 में नजर आएंगी. इसके अलावा, वह 'ब्रह्मास्त्र पार्ट टू: देव और कल्कि 2898 ईस्वी' के सीक्वल में भी दिखेंगी.
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं