
कृति सैनन पिछले साल अपनी आखिरी फिल्म 'बरेली की बर्फी' में दिखाई दी थीं. ये फिल्म साल की बड़ी हिट साबित हुई, जिसमें उन्होंने आयुष्मान खुराना के अपोजिट बिट्टी शर्मा का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में राजकुमार राव भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाते नज़र आए. इन दिनों कृति अपनी आनेवाली फिल्म 'हाउसफुल 4' के लिए लंदन में शूटिंग में व्य्स्त हैं. इसके साथ ही उनकी दो और फिल्में 'पानीपत' और 'कलंक' आने वाली हैं. कृति ने बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत 'हीरोपंती' फिल्म से की थी. कृति अपने स्टाइल और फिटनेस की वज़ह से अपने ढेरों फैन्स के लिए स्टाइल आइकन हैं. कृति फूडी किस्म की इंसान हैं और सोशल मीडिया पर अपने इस आदत के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं.
ये उस वक्त की पोस्ट है जब उन्होंने बांद्रा की फिटनेस बेकरी को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी. तस्वीर में हेल्दी चॉकलेट ग्रेनोला केक, डार्क चॉकलेट मफिन और टेस्टी हेल्दी कोकोनट कुकी मौजूद हैं.
इस पिक को उन्होंने कैप्शन दिया कि वर्कआउट के बाद यम्मी हैल्दी सरप्राइज. कूकीज और केक देखकर किसी के मुंह में भी पानी आ सकता है.
इस पोस्ट के जरिए उन्होंने घर पर बने हुए फ्रैश ब्रेड और और चीज़ के साथ हनी डिप की तारीफ की है.
कृति सैनन चॉकलेट प्रेमी भी हैं, उनकी इस पोस्ट को देखकर तो ऐसा ही महसूस होता है.
प्रमोशन के दौरान की कृति की ये पोस्ट आपको पसंद आ सकती है! देखिए फिल्म राब्ता के को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी समोसा पार्टी.
नहीं, हम इस सूशी डिश से अपनी आंखें नहीं हटा सकते है.
कृति ने बरेली की बर्फी की बर्फी के प्रमोशन के दौरान लखनऊ की स्वादिष्ट इमरती की पोस्ट शेयर की!
हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर कृति की ख़ूबसूरत स्किन और फिटनेस का राज क्या है. जो लोग ये जानना चाहते हैं उनको ये जानकर खुशी होगी कि कृति नैचुरल फूड पर ज्यादा भरोसा करती हैं. वो अपनी डाइट में ज़्यादातर फलों और सीज़नेवल सब्जियों को तरज़ीह देती हैं. कृति ने इस पोस्ट के जरिए अपनी फिटनेस का राज अपने फेन्स के सामने ज़ाहिर किया है. सुबह की शुरुआत हेल्दी वेजिटेबल जूस के साथ. ये देखिए चुकंदर, गाजर, खीरा, लौकी, मिन्ट, नींबू का फ्रैश वेजिटेबल जूस.
कृति सैनन ने लखनऊ के टुन्डे कबाब की फोटो शेयर करते हुए उससे अपना प्रेम ज़ाहिर किया.
कृति सैनन ने बरेली की बर्फी की टीम के साथ खाने ये फोटो शेयर की.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कृति ने कहा कि कब आप सबसे ज्यादा अपने घर को मिस करते हैं. उन्होंने स्वादिष्ट हलवा, पूरी और चने की फोटो शेयर करते हुए कहा कि जब आपका परिवार आपको व्हाट्सएप पर ऐसी पिक भेजे तो आपको घर की याद आती है.
उन्होंने जलेबी की फोटो शेयर करते हुए अपना सुबह का ब्रेकफास्ट शेयर किया.
कृति सैनन ने पाव भाजी सिज़लर और चाइनीज चिकन सिज़लर के लिए अपना प्यार यूं दिखाया.
कृति सैनन ने अपनी मॉरीशस ट्रिप के दौरान ये पोस्ट शेयर की थी, ये बेहद मुश्किल है कि अपने ब्रेकफास्ट में क्या खाया जाए... फाइनली पीनट बटर नाइस चॉइस.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं