विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2023

किचन में रखी इन 2 चीजों से मिनटों में साफ करें गैस बर्नर, फिर से हो जाएगा नए जैसा

Kitchen Tips: किचन की सफाई में एक चीज जिसको साफ रखना बेहद जरूरी होता है वो है गैस स्टोव. खाना इस पर ही पकाया जाता है. रोटी से लेकर सब्जी हो या फिर चावल खाने की हर चीज इस पर बनाई जाती है.

किचन में रखी इन 2 चीजों से मिनटों में साफ करें गैस बर्नर, फिर से हो जाएगा नए जैसा
DIY: मिनटों में साफ हो जाएगा गैस बर्नर

How to Clean Your Gas Burner: रसोई आपके घर का एक ऐसा हिस्सा है जो सबसे अहम होता है. लोग आपके किचन को देखकर ही आपके पर्सनैलिटी को आंक लेते हैं. इसलिए किचन को साफ-सुथरा रखा जाता है. धार्मिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक कारणों से भी किचन की साफ-सफाई पर जोर दिया जाता है. कहते हैं कि घर का किचन साफ रहने पर माता अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती है और वहीं क्योंकि वहां पर खाना बनता है और गंदगी में कीड़े आते हैं इसलिए वहां पर सफाई रखना जरूरी है. किचन की सफाई में एक चीज जिसको साफ रखना बेहद जरूरी होता है वो है गैस स्टोव. खाना इस पर ही पकाया जाता है. रोटी से लेकर सब्जी हो या फिर चावल खाने की हर चीज इस पर बनाई जाती है.

Sadhguru ने बेटी राधा के साथ मिलकर बनाया Ragi Dosa, जानें इसके फायदे और रेसिपी

हालांकि आज के समय में इलेक्ट्रिक स्टोव, माइक्रोवेव ओवन, और एयर फ्रायर जैसी कई चीजें आ गई हैं जिन्होंने खाना बनाने को और आसान कर दिया है लेकिन रोटी बनाने के लिए आपको जरूरत गैस स्टोव की ही पड़ती है. कई बार ऐसा होता है कि चाय या कॉफी बनाते समय या दाल पकाते समय बर्नर पर दूध और पानी गिर जाता है जिससे उसके छेद ब्लॉक होने लगते हैं. जिस वजह से उसकी आंच धीमी होने लगती है. फिर आप बाहर से उसको साफ कराते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके किचन में ही मौजूद कुछ खाने की चीजों से आप बर्नर को घर पर साफ कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं वो हैक्स जो आपके बेहद काम आएंगे. 

अपनी Diet में करें ये 4 बदलाव, सालों से जमा चर्बी भी पिघलेगी मक्खन की तरह

घर पर गैस बर्नर साफ करने का तरीका ( How to Clean Gas Burner at Home):

गैस बर्नर को साफ करने के लिए आपको केवल 2 चीजों की जरूरत होगी. विनेगर और बेकिंग सोडा इनकी मदद से ही आपका बर्नर पहले की तरह नया हो जाएगा. 

  1. बर्नर को साफ करने से लिए आप पहले एक बर्तन में आधा पानी और आधा विनेगर को मिलाकर रखें, और इसमें बर्नर को डाल दें. 
  2. इसको तकरीबन आधे घंटे से ज्यादा के लिए पानी में ही रहने दें. 
  3. आधे घंटे बाद इसको पानी से बाहर निकालें और अब इसमें बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर बनाया गया पेस्ट लगा दें. 
  4. इसको तकरीबन आधे घंटे के लिए छोड़ दें. 
  5. आधे घंटे बाद एक टूथ ब्रश की मदद से इसको साफ करें. 
  6. फिर इसको धोकर सूखने के लिए रख दें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
क्या आपको पता है एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी हमारी और आपकी तरह इस ड्रिंक की हैं शौकीन, Can You Guess?
किचन में रखी इन 2 चीजों से मिनटों में साफ करें गैस बर्नर, फिर से हो जाएगा नए जैसा
शरीर में इस विटामिन की कमी होने पर उड़ जाती है नींद, जानें इसके अन्य लक्षण
Next Article
शरीर में इस विटामिन की कमी होने पर उड़ जाती है नींद, जानें इसके अन्य लक्षण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com