नाश्ता दिन का पहला मील होता है, और अगर यह स्वादिष्ट और हेल्दी हो तो आपका पूरा दिन बेहतर हो जाता है, है ना? ऑमलेट और पीनट बटर टोस्ट से लेकर कॉर्नफ्लेक्स और पैनकेक तक, नाश्ते के बहुत सारे ऑपशन्स आपके पास होते हैं. जिसमें ओट्स भी शामिल हैं जिसे कई लोग बहुत ही चाव से खाते हैं. और खाएं भी क्यों न? ये खाने में लाइट, डाइजेस्ट करने में आसान और स्वादिष्ट भी होते हैं. फिर चाहे आप उन्हें दूध के साथ बनाकर खाएं या फिर पानी में उन्हें गर्म परोसें या ठंडा. बता दें कि ओट्स लवर की लिस्ट में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शामिल हैं वो सुबह ओट्स खाना पसंद करते हैं. इस बारे में उनकी पत्नी कियारा आडवाणी ने बताया है. दरअसल कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया. उनकी स्टोरी में हम देख सकते हैं कि एक सुपरमैन-थीम वाले कटोरे में ओट्स रखा हुआ है. कियारा ने अपने पति सिद्धार्थ को टैग करते हुए लिखा, "उनके नाश्ते का कटोरा."
यहां देखें स्टोरी
वजन कम करना चाहते हैं तो डाइट में शामिल करें ये ब्रेड, मक्खन की तरह पिघलेगी सारी चर्बी !
अगर आप भी सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरह अपने दिन की शुरुआत हेल्दी ब्रेकफास्ट के साथ करना चाहते हैं, यहां देखिए नाश्ते के लिए ओट्स से बनी टेस्टी और सिंपल रेसिपी
ओट्स थेपला
नाश्ते के लिए थेपले से बेस्ट क्या हो सकता है और अगर यह ओट्स से बना हो तब तो बात ही अलग है. टेस्ट और हेल्दी ये डिश आपको यकीनन बहुत पसंद आएगी. इस टेस्टी डिश की रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ओट्स ढोकला
ढोकला स्पंजी, सॉफ्ट और इसका हल्का सा मीठापन और नमकीन टेस्ट, शायद ही कोई हो जो इसे पसंद न करता है और उसकी फेवरेट लिस्ट में ये शामिल न हो. लेकिन क्या आपने कभी ओट्स से बने ढोकला खाया है? अगर नहीं तो इस टेस्टी ढोकला की रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.
Weight loss और Blood Sugar कंट्रोल करेगी एक कप कॉफी, बस बनाते वक्त ध्यान रखें ये एक बात...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं