विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2016

दिल के दौरे के खतरे को कम करने के लिए अपनाएं हेल्दी लाइफस्टाइल

दिल के दौरे के खतरे को कम करने के लिए अपनाएं हेल्दी लाइफस्टाइल
न्यूयार्क: बदलता लाइफस्टाइल लोगों के जीवन में अपनेक बीमारियों और समस्याओं को जन्म दे रहा है। रातों को जगना और देर से उठना लोगों की लाइफ का हिस्सा बन चुका है। जिस कारण शरीर की घड़ी का सिस्टम खराब हो गया है। ऐसे में लोगों की न जाने कितनी ही बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं स्वस्थ जीवनशैली अपना कर आप दिल के दौरे को कम कर सकते हैं। हेल्दी लाइफस्टाइल के कारण उच्च अनुवांशिक जोखिम वाले लोगों में दिल के दौरे के खतरे की संभावना आधा घट जाती है। ऐसा शोधकर्ताओं के एक दल का कहना है जिसमें एक भारतीय मूल के शोधार्थी भी शामिल हैं।

अमेरिका के मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल के सेंटर फॉर ह्यूमन जेनेटिक रिसर्च के निदेशक शेखर कैथीरेसन ने बताया, "हमारे अध्ययन का मूल संदेश यही है कि डीएनए नियति नहीं है।"

यह शोध न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन्स में प्रकाशित किया गया है। इसमें कहा गया है कि जीवनशैली संबंधी कारक जैसे धूम्रपान निषेध, अतिरिक्त वजन पर काबू और नियमित व्यायाम से कोरोनरी संबंधी खतरे टल जाते हैं।

हारवर्ड मेडिकल स्कूल के मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर कैथीरेसन ने कहा, "कुछ लोग सोचते हैं कि वे दिल के दौरा पड़ने के अनुवांशिक जोखिम से बच नहीं सकते, लेकिन हमारे अध्ययन के निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि एक स्वस्थ जीवनशैली अनुवांशिक जोखिम को प्रभावी रूप से कम कर सकता है।"

शोधकर्ताओं ने अपने शोध के दौरान 55,000 प्रतिभागियों से मिले आंकड़ों का अध्ययन किया।






(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Healthy Lifestyle, Heart Attack, स्वस्थ जीवनशैली, हार्ट अटैक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com