विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2022

Kasuri Methi Benefits: हार्मोंस, डायबिटीज और मोटापा कंट्रोल करने में मददगार है कसूरी मेथी, यहां जानें 5 अद्भुत लाभ

Benefits Of Kasuri Methi: मेथी को सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. फ्रेश मेथी से लेकर, मेथी के पत्ते और बीज तक का इस्तेमाल सेहत और खाने के जायके को बढ़ाने के लिए किया जाता है.

Kasuri Methi Benefits: हार्मोंस, डायबिटीज और मोटापा कंट्रोल करने में मददगार है कसूरी मेथी, यहां जानें 5 अद्भुत लाभ
Kasuri Methi Benefits: कसूरी मेथी को कस्तूरी मेथी के नाम से भी जाना जाता है.

Benefits Of Kasuri Methi: मेथी को सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. फ्रेश मेथी से लेकर, मेथी के पत्ते और बीज तक का इस्तेमाल सेहत और खाने के जायके को बढ़ाने के लिए किया जाता है. सूखे मेथी के पत्तों को कसूरी मेथी के नाम से जाना जाता है. कसूरी मेथी (Fenugreek Leaves) को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसमें एंटीऑक्सिडेंट, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. कसूरी मेथी को पाचन के लिए लाभदायक माना जाता है. आयुर्वेद में कसूरी मेथी को औषधिय गुणों से भरपूर माना जाता है. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कसूरी मेथी के फायदे.

यहां जानें कसूरी मेथी के फायदे- Here,re 5 Amazing Benefits Of Kasuri Methi:

1. वजन घटाने में मददगार)

मोटापा आज के समय में एक बड़ी समस्या बन गया है. कसूरी मेथी को मोटापा में काफी असरकारी माना जाता है. कसूरी मेथी के पत्तों को चबाकर खाने से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है. 

Diabetes ही नहीं Weight कंट्रोल करने में भी मददगार है ये हरे रंग की सब्जी, आज से ही डाइट में करें शामिल

ti7fq5e


2. हार्मोंस में मददगार)

महिलाओं में होने वाली सबसे बड़ी समस्याओं में से एक मेनोपॉज और हार्मोनल बदलाव में कसूरी मेथी को काफी कारगर माना जाता है. कसूरी मेथी में पाए जाने वाले तत्व हार्मोनल बदलाव को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. 

Moong Dal Benefits: क्यों खाना चाहिए मूंग की दाल रोजाना, यहां जानें वो चौकाने वाले 5 कारण

3. ब्रेस्टफीड में मददगार)

ब्रेस्‍ट मिल्‍क को बढ़ाने के लिए करें कसूरी मेथी का सेवन. कसूरी मेथी में पाया जाने वाला एक तरह का कंपाउंड, स्‍तनपान करवाने वाली महिलाओं के ब्रेस्‍ट मिल्‍क को बढ़ाने में मदद कर सकता है.

4. डायबिटीज में मददगार)

डायबिटीज के हैं मरीज को कसूरी मेथी का करें सेवन मिलेगा फायदा. आपको बता दें कि कसूरी मेथी टाइप 2 डायबिटीज में ब्लड शुगर के स्तर को कम करने में मदद कर सकती है. 

Mushroom खाने के शौकीन हैं तो जानें ये हैरान करने वाले Side Effects

5. कब्ज में मददगार)

कब्ज की समस्या से रहते हैं परेशान तो कसूरी मेथी का करें सेवन. कसूरी मेथी खाने से कब्ज की समस्या को दूर किया जा सकता है. इतना ही नहीं इससे हार्ट, गैस्ट्रिक और आंतों की समस्‍याओं को भी ठीक किया जा सकता है.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com