विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2023

Kamika Ekadashi 2023: कब है कामिका एकादशी व्रत, क्या है शुभ मुहूर्त और आहार से जुड़े अहम नियम

सावन की कामिका एकादशी पर व्रत करने और दान करने से पितरों को मोक्ष मिलता है और पापों से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं कि इस साल कामिका एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, इसका शुभ मुहूर्त क्या है और आहार से जुड़े नियम क्या होते हैं.

Kamika Ekadashi 2023: कब है कामिका एकादशी व्रत, क्या है शुभ मुहूर्त और आहार से जुड़े अहम नियम
जानिए कामिका एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त

Kamika Ekadashi 2023: सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है, इस महीने में पड़ने वाले हर व्रत और त्योहार का महत्व बेहद खास होता है. सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi 2023) मनाई जाती है. एकादशी में विष्णु भगवान की पूजा होती है, लेकिन माना जाता है कि सावन की कामिका एकादशी व्रत से शंकर भगवान भी प्रसन्न होते हैं. मान्यताओं के अनुसार सावन की कामिका एकादशी पर व्रत करने और दान करने से पितरों को मोक्ष मिलता है और पापों से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं कि इस साल कामिका एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, इसका शुभ मुहूर्त क्या है और आहार से जुड़े नियम क्या होते हैं.

Sawan 2023: भोले बाबा पर चढ़ाए जाने वाले बेलपत्र में छिपा है सेहत का खजाना, कब्ज से लेकर डायबिटीज तक में दिलाता है आराम

कामिका एकादशी 2023 की तारीख और शुभ मुहूर्त (Kamika Ekadashi 2023 Date)

इस साल सावन की कामिका एकादशी का व्रत 13 जुलाई 2023, गुरुवार को है. कृष्ण पक्ष की कामिका एकादशी तिथि 12 जुलाई 2023 को शाम 05.59 मिनट पर शुरू हो रही है और अगले दिन यानी 13 जुलाई 2023, गुरुवार को शाम 06.24 मिनट तक एकादशी रहेगी.

कामिका एकादशी 2023 व्रत पारण और आहार से जुड़े नियम

कामिका एकादशी व्रत का पारण शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 को सुबह 05 बजकर 32 के बाद करना है. इस दिन सुबह 08 बजकर 18 मिनट तक पारण के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा.

हेल्दी समझकर आप हर रोज करते हैं जिन चीजों का सेवन, वो बढ़ा सकते हैं आपका वजन

आहार के नियम

एकादशी के पारण से पहले आपको ब्राह्मण को भोजन कराना चाहिए और उसके बाद खुद भोजन करना चाहिए. पारण के वक्त एकदम सात्विक भोजन करें. इस भोजन में लहसुन, प्याज या फिर मांस-मच्छी को शामिल नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही ये भोजन शुद्ध घी में पका होना चाहिए. पारण के भोजन में सरसों तेल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

एकादशी व्रत के दिन अनाज का सेवन नहीं करना चाहिए. आप फलाहार कर सकते हैं. फल के अलावा दूध, दही और अन्य फलाहार जैसे साबूदाना, सिंघाड़े का आटा आदि से अपने लिए फलाहार तैयार कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

बस 3 चीजों से बनाएं स्‍वादिष्‍ट छैना मुर्की | How To Make Chenna Murki

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
चने की दाल के साथ ये चीज खाने से दमक उठेगा चेहरा, झुर्रियां कम करने का है नेचुरल घरेलू उपाय
Kamika Ekadashi 2023: कब है कामिका एकादशी व्रत, क्या है शुभ मुहूर्त और आहार से जुड़े अहम नियम
दुबले पतले शरीर में कुछ ही दिनों में चढ़ने लगेगा मांस, बस आज से ही शुरू कर दें दूध के साथ इस चीज को खाना
Next Article
दुबले पतले शरीर में कुछ ही दिनों में चढ़ने लगेगा मांस, बस आज से ही शुरू कर दें दूध के साथ इस चीज को खाना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com