
Home Remedy For Constipation: हमारा खानपान बदलने से पेट की समस्याएं भी बढ़ी हैं. खासकर कब्ज एक आम दिक्कत है जिससे आप अक्सर दो-चार होते होंगे. पेट साफ न होना अपने साथ अनेक बीमारियों को लाता है. इसलिए पेट की गंदगी बाहर निकलना बहुत जरूरी है. सुबह पेट साफ न होना, कब्ज, गैस और अपच जैसी परेशानियां न सिर्फ शरीर को थका देती हैं, बल्कि पूरे दिन की एनर्जी भी छीन लेती हैं. ऐसे में सिरदर्द, मतली और पेट फूलना जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं. तो कब्ज से छुटकारा कैसे पाएं? क्या कब्ज के लिए घरेलू उपाय मौजूद हैं? जी हां, हमारे किचन में मौजूद कई चीजें ऐसी हैं जो पेट की सफाई करने में मददगार हैं. जब पेट साफ रहता है तो सारे पेट के रोग भी दूर हो जाते हैं.
अगर आप भी रोज सुबह पेट साफ न होने की समस्या से जूझ रहे हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से पेट की गंदगी को आसानी से निकाला जा सकता है. बस आपको रात में पानी में एक चीज का सेवन करना है. जी हां, वह है ईसबगोल. ये एक ऐसा उपाय है जो रात को सोने से पहले अपनाने से सुबह आपका पेट खुद-ब-खुद साफ हो जाएगा और शरीर की सारी गंदगी बाहर निकल जाएगी.
ये भी पढ़ें- मां या पापा को है BP की दिक्कत, तो उन्हें खिलाएं ये 5 चीजें, बिना दवा कंट्रोल में रहने लगेगा हाई ब्लड प्रेशर
गुनगुने पानी में ईसबगोल मिलाकर पीने के फायदे- (Benefits of Drinking Isabgol Mixed With Lukewarm Water)
ईसबगोल क्या है?
ईसबगोल एक प्राकृतिक फाइबर है जो प्लांट बेस्ड होता है. इसे Psyllium Husk भी कहा जाता है. यह पाचन तंत्र को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है.

Photo Credit: Canva
कैसे करें सेवन?
रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुने पानी में:
- 1 चम्मच ईसबगोल की भूसी डालें
- 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं
- 1 चम्मच शहद डालें इन तीनों को अच्छे से मिलाकर तुरंत पी लें.
ईसबगोल पीने के फायदे (Benefits of Drinking Isabgol)
पेट की सफाई: ईसबगोल में मौजूद फाइबर आंतों में जमी गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है.
कब्ज से राहत: नियमित सेवन से मल त्याग आसान हो जाता है और कब्ज की समस्या दूर होती है.
पाचन तंत्र मजबूत: नींबू और शहद पाचन क्रिया को बेहतर बनाते हैं और शरीर को डिटॉक्स करते हैं.
एनर्जी बूस्ट: शहद शरीर को एनर्जी देता है जिससे आप सुबह तरोताजा महसूस करते हैं.
ये भी पढ़ें- टेस्ट ही नहीं ये 5 लक्षण भी बताते हैं आप प्रेग्नेंट हैं?
इन जरूर बातों का रखें ध्यान
- इस ड्रिंक को पीने के बाद तुरंत सो जाएं, ताकि इसका असर सही तरीके से हो.
- अगर आपको कोई एलर्जी है या आप किसी दवा का सेवन कर रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
- रोजाना पर्याप्त पानी पीना भी जरूरी है ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे.
सुबह उठते ही बिना किसी परेशानी के पेट साफ हो जाएगा. न सिर्फ आपका शरीर हल्का महसूस करेगा, बल्कि दिनभर की थकान और सुस्ती भी दूर रहेगी. यह एक छोटा सा बदलाव है, लेकिन इसका असर आपकी सेहत पर बड़ा हो सकता है.
Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar: Stress, Anxiety से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं