विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2023

Jeera Benefits: जीरे को डाइट में शामिल करने के 4 बेहतरीन तरीके और फायदे

Jeera Health Benefits: जीरा एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सीडेंट है जो शरीर की सूजन और मसल्स को रिलैक्स करने में मदद कर सकता है. जीरे को आप अपनी डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं.

Jeera Benefits: जीरे को डाइट में शामिल करने के 4 बेहतरीन तरीके और फायदे
Jeera Benefits: जीरे को सलाद, रायता आदि के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Jeera Health Benefits: किचन में मौजूद जीरा एक ऐसी सामग्री है जिसे आमतौर पर तड़के के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा, जीरे को सलाद, रायता आदि के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इतना ही नहीं कई लोग सुबह जीरा पानी पीना भी पसंद करते हैं क्योंकि, इससे शरीर को कई लाभ मिलते हैं. आपको बता दें कि जीरा एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सीडेंट है जो शरीर की सूजन और मसल्स को रिलैक्स करने में मदद कर सकता है. इसमें आयरन, कॉपर, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीज, जिंक व मैग्नीशियम, फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं जीरा से होने वाले फायदे.

जीरा खाने के फायदे- Benefits Of Cumin Seeds: 

1. पाचन- 

अगर आपको पाचन संबंधी समस्या है तो आप रोजाना खाली पेट जीरे का सेवन कर सकते हैं. इससे पाचन, पेट संबंधी समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा, जीरा मेटाबॉलिज्म को तेज करने में भी मदद कर सकता है. 

Red Grapes Benefits: लाल अंगूर को क्यों करना चाहिए डाइट में शामिल? यहां जानें 5 कारण

foa4d6o8

अगर आपको पाचन संबंधी समस्या है तो आप रोजाना खाली पेट जीरे का सेवन कर सकते हैं.Photo Credit: iStock

2. कोलेस्ट्रॉल-

कोलेस्ट्रॉल शरीर में पाया जाने वाला एक गाढ़ा तरल पदार्थ है. शरीर में दो तरह का कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है एक अच्छा और बुरा. जीरे का सेवन कर खराब कोलेस्ट्रॉल को कम और अच्छे कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ा सकते हैं. 

Tamarind Benefits: खट्टी-मीठी इमली के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, मोटापा, कोलेस्ट्रॉल समेत मिलेंगे ये 6 कमाल के फायदे

3. स्किन-

जीरा अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाना जाता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं जो स्किन को हेल्दी रखने और इंफेक्शन से बचाने में मदद कर सकता है. 

Leftover Dal Cheela: बची हुई दाल से ब्रेकफास्ट में ऐसे बनाएं प्रोटीन रिच दाल चीला

कैसे करें जीरे का सेवन- How To Include Jeera In Diet:

जीरे को डाइट में शामिल करने के कई तरीके हैं. आप जीरे को खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.

जीरा पानी या जीरे की चाय के रूप में जीरे को सुबह खाली पेट सेवन कर सकते हैं. 

जीरा पाउडर को आप सलाद में इस्तेमाल कर सकते हैं.

जीरा पाउडर को रायता में डालकर खाया जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com