
Fridge Water Side Effects: गर्मियों का मौसम दस्तक दे चुका है. ऐसे में लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए फ्रिज में पानी रखने लगते हैं. गर्मी में ठेडा पानी पीने से राहत मिलती है. इसलिए लोग इसका सेवन जमकर करते हैं. इस बात में कोई दो राय नही है कि फ्रिज में रखी चीजों और ठंडी चीजों का सेवन करने से राहत मिलती है और शरीर को ठंडक महसूस होती है लेकिन फ्रिज में रखा पानी पीने से शरीर को नुकसान भी पहुंच सकते हैं. आइए जानते हैं फ्रिज में रखा पानी पीने के फायदों के बारे में.
फ्रिज में रखा पानी पीने के नुकसान ( Fridge Water Side Effects)
1. गले और श्वसन तंत्र पर असर
फ्रिज में रखा बहुत ठंडा पानी पीने से गले में खराश या संक्रमण होने का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए फ्रिज के पानी का सेवन करने से बचना चाहिए. यह श्वसन तंत्र को प्रभावित कर सकता है और सर्दी-जुकाम का कारण बन सकता है.
2. पाचन तंत्र पर असर
ठंडा पानी पेट की प्राकृतिक तापमान को असंतुलित करता है, जिससे पाचन धीमा हो सकता है. फ्रिज में रखा पानी पीने से कई लोगों को गैस, पेट दर्द और अपच जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है.
3. एनर्जी की कमी
ठंडा पानी शरीर को नॉर्मल टेंपरेचर में बनाए रखने के लिए ज्यादा एनर्जी को खर्च करने पर मजबूर हो जाता है, जिसकी वजह से थकान महसूस होती है.
4. दांतों की सेंसिटिविटी
ठंडा पानी दांतों की सेंसिटिविटी को बढ़ा सकता है, जिससे ठंडा या गर्म खाने-पीने पर दर्द या दांतों पर झुनझुहाटर की समस्या हो सकती है.
कैसा पानी पीना चाहिए?
हमेशा हल्का गुनगुना या नॉर्मल टेंपरेचर वाला पानी पीने की आदत डालें. इसके अलावा अगर आपको ठंडा पानी पीना है तो आप गर्मियों में मिट्टी के मटके का पानी पी सकते हैं ये नेचुरल तरीके से ठंडा होता है और एक हेल्दी ऑप्शन है.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं