स्ट्रॉन्ग इम्यून सिस्टम के लिए शानदार हैं ये 5 विटामिन सी ड्रिंक्स, अपनी इम्यूनिटी बूस्टिंग डाइट में करें शामिल!
हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure), उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन (Hypertension) तब होता है, जब रक्त धमनियों यानी नसों की दीवारों पर अधिक बल लगाता है, जिससे ब्लड प्रेशर लेवल (Blood Presssure Level) बढ़ जाता है. आप अपने आहार में कुछ बदलाव कर इसे कंट्रोल कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे 5 फूड के बारे में जो डाइट में शामिल करने से आप ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकते में सफल होंगे.
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल असरदार हैं ये 5 चीजें | These 5 Things Are Effective To Control Blood Pressure
1. हरी सब्जियां
अपने आहार में हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करें. हरी सब्जियां अतिरिक्त सोडियम से निजाद दिलाने का काम करेंगी. हरी सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं, जो आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. उच्च रक्तचाप पर नियंत्रण पाने के लिए आप अपने आहार में पालक, गोभी, काले, सौंफ या लेट्यूस को शामिल कर सकते हैं.
Monsoon Diet: मॉनसून में हेल्दी रहने के लिए एक्सपर्ट से जानें 5 डाइट टिप्स, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
Hypertension Diet: फाइबर वजन घटाने में भी मदद करता है
2. नाश्ते में शामिल करें ये एक चीज
अगर आप अपने दिन की शुरुआत ओट्स के साथ करते हैं तो यह बेहत ही अच्छा विकल्प है. ओट्स बेहद हेल्दी साबित होते हैं. इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप सुबह का नाश्ता न भूलें. अपने नाश्ते में ओट्स को शामिल कर आप सेहतमंद शरीर की ओर बढ़ सकते हैं. ओट्स में फाइबर काफी मात्रा में होता है, तो वहीं इसमें फैट भी कम होता है. यह संतुलन आपकी सेहत और ब्लड प्रेशर दोनों के लिए अच्छा है.
घर पर इस तरीके से बनाएं प्रोटीन वाला मूंग दाल उपमा, ये साउथ इंडियन मील ब्रेकफास्ट के लिए है शानदार!
3. कीवी
कीवी को अगर आप सुपरफूड कहें तो गलत नहीं होगा. कीवी जितना खाने में स्वाद है उतना ही सेहत के लिए भी फायेदमंद है. कई अध्ययन इस बात को साबित करते हैं कि दिन में तीन कीवी खाने से हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में मदद मिलती है. इतना ही नहीं कीवी त्वचा के लिए भी अच्छा है. यह डाइजेशन और इम्यूनिटी में भी सुधार करता है.
4. लहसुन
ऐसे बहुत से मसाले हैं जो आप अपने आहार में शामिल कर बढ़े हुए रक्तचाप को निंयत्रित कर सकते हैं. इन्हीं में से एक है लहसुन. जी हां, हाई बीपी को कंट्रोल करने में लहसुन आपकी मदद कर सकता है. यह हाई बीपी के रोगियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आप सुबह-सुबह पानी के साथ कच्चे लहसुन का सेवन कर सकते हैं.
पेट में गुड बैक्टीरिया बढ़ाने के लिए इन फूड्स का करें सेवन, पेट की समस्याएं होंगी दूर, पाचन होगा बेहतर!
Hypertension Diet: ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए लहसुन भी काफी मददगार हो सकती है5. दही
दही हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है. जी हां, आपने सही पढ़ा. दही आपकी सेहत के लिए अच्छा है. यह आपको कई स्वास्थ्य लाभ देता है. इन्हीं में से एक है फायदा है हाई ब्लड प्रेशर में राहत. हाई ब्लड प्रेशर में राहत पाने के लिए आप अपनी डाइट में लो फैट दही शामिल करें. यह कैल्शियम से भरपूर होती है और ब्लड प्रेशर के लेवल को नियंत्रित करती है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
Guru Purnima 2020: एक ही दिन पड़ रहे हैं चंद्र ग्रहण और गुरु पूर्णिमा जानें दोनों का समय, इस दिन क्या खाएं और क्या नहीं!
Smoothie For Immunity: मजबूत इम्यून सिस्टम के लिए रोजाना पिएं अदरक-हल्दी की स्मूदी, यहां जानें बनाने का तरीका
Apple Cider Vinegar Mistakes: सेब के सिरके का सेवन करने के दौरान भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां!
Indian Cooking Tips: राजस्थान की स्पेशल डिश 'बेसन भिंडी' का स्वाद नहीं भूल पाएंगे आप, घर ऐसे आसानी से बनाएं