Aloe Vera for Hair Growth: हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे,(Lomg Hair) काले और घने हो, लेकिन आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल, खानपान और प्रदूषण कुछ लोगों की इस इच्छा को पूरा नहीं होने देते हैं. लेकिन अगर आप चाह लें तो कुछ घरेलु नुस्खे आजमाकर आप बालों ( Hair Care) की सुंदरता को और बढ़ा सकती हैं. इसके लिए आपको चाहिए एलोवेरा. आपके घर में मौजूद एलोवेरा न सिर्फ आपके गार्डेन की सुंदरता बढ़ता है बल्कि आपके बालों के लिए भी बेहद लाभदायी होता है साथ ही यह स्किन केयर के लिए भी बेहतर होता है. अगर आप भी बालों के झड़ने से परेशान हैं और आपको अपने बालों को लंबा, काला, घना और मजबूत बनाना है तो एलोवेरा जेल को किस तरह इस्तेमाल करना है हम आपको बताएंगे. आइए जानते हैं इस एलोवेरा हेयर मास्क ( Aloe Vera For Hair) बनाने का तरीका.
प्याज को काटने के बाद ठंडे पानी में क्यों भिगोया जाता है, क्या आप जानते हैं वजह? ये है असली कारण
एलोवेरा हेयर मास्क को कैसे यूज करें | How to Use Aloe Vera
इस हेयर मास्क की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाने के लिए जिन चीजों का इस्तेमाल हुआ है वो आपके किचन में मौजूद रहती हैं. एलोवेरा हेयर मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए एलोवेरा की पत्ती, कॉफी, दही इन 3 चीजों को मिलाकर आपका हेयर मास्क तैयार हो जाएगा. आइए जानते हैं इसे कैसे बनाना है.
- सबसे पहले एलोवेरा पत्ती का जेल निकाल कर एक कटोरी में अलग कर लें.
- अब इस जेल को मिक्सर में डालें और उसमें दही डालकर मिक्सर में ग्राइंड कर लें.
- अब इस पेस्ट को कटोरी में निकालें और उसमे कॉफी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर दें.
- इस मास्क को बालों की जड़ों और स्कैल्प में लागकर मालिश करें और बालों की अच्छे से लगा लें.
- लगभग 1 घंटे बाद बालों को सादे पानी से धो लें. ( ध्यान रखें आपको शैंपू नहीं करना है).
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
घर पर कैसे बनाएं गोल गप्पे | Paani Puri Recipe | Golgappa Recipe | Popular Indian Chat Recipe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं