
खास बातें
- मोमो मंचूरियन एक लाजवाब रेसिपी है.
- मोमो मंचूरियन खाने में बेहद ही मजेदार लगते है.
- यह किसी भी टाइम के लिए एकदम परफेक्ट साबित होगा.
मंचूरियन एक लोकप्रिय इंडो चाइनीज डिश है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है. शायद यही वजह से आज इसे विभिन्न सामग्री के साथ कई अलग अलग तरह से बनाया जाता है. जो लोग फूडी हैं या फिर जिन्हें अपनी फेवरेट चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है. ऐसी है लोगों की एक फेवरेट डिश है मोमोज, यह इतने लोकप्रिय हैं कि आपको हर नुक्कड या रेस्टोरेंट में आसानी से मिल जाते हैं. चिकन मोमो, वेज मोमो, स्टीम मोमो और फ्राइड मोमो इसके कुछ पॉपुलर वर्जन हैं. लेकिन आज हम आपके लिए एक बेहतरीन रेसिपी लेकर आए हैं जिसमें आपको मोमोज और मंचूरियन दोनों का स्वाद बराबर मिलता है. इस रेसिपी का नाम है मोमो मंचूरियन.
यह भी पढ़ें
Gobhi Manchurian: बाजार से ज्यादा घर पर क्रिस्पी बनेगा गोभी मंचूरियन, बस अपना लें एक्सपर्ट की बताई ये सीक्रेट टिप्स
Manchurian Recipe: पत्ता गोभी की जगह सोयाबीन से बनाएं मंचूरियन, उंगुलियां चाटते रह जाएंगे खाने वाले...
रसगुल्ला बिरयानी से दही Maggi तक, 2020 में लॉकडाउन के दौरान लोगों ने बनाया ऐसा खाना - देखें Video
Winter Special: पौष्टिक खाने के लिए कैसे बनाएं पंजाबी स्टाइल मिस्सी रोटी
मोमो मंचूरियन एक लाजवाब रेसिपी है जिसे एनडीटीवीफूड ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. यह बनाने में काफी आसान है. मोमो मंचूरियन खाने में बेहद ही मजेदार लगते है, यह किसी भी टाइम के लिए एकदम परफेक्ट साबित होगा. मोमो मंचूरियन बनाने के लिए आपको शिमला मिर्च, गाजर, हरी प्याज, सोया सॉस, चिली सॉस, कालीमिर्च और नमक जैसी बस कुछ सिम्पल सी सामग्री चाहिए. इन सब चीजों को मिलाकर एक ग्रेवी तैयार करनी है उसके बाद इसमें फ्राइड मोमोज डालने है और आपके लिए एक बढ़िया रेसिपी तैयार है. तो देर किस बात की चलिए डालते हैं एक नजर इसकी खास रेसिपी पर:
घर पर कैसे बनाएं मोमो मंचूरियन:
1. एक पैन में तेल गरम करें, इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें.
2. इसमें सोया सॉस, चिली सॉस, शेजवॉन सॉस और सिरका डालें और कुछ देर पकाएं.
3. ब्राउन शुगर, कालीमिर्च और नमक डालें और अच्छे मिक्स करने के बाद गाजर, प्याज और शिमला मिर्च डालकर पांच मिनट पकाएं.
4. अब इसमें फ्राइड मोमोज डालकर मिश्रण के साथ मिक्स करें.
5. हरी कटी प्याज से गार्निश करके सर्व करें.
मोमो मंचूरियन की पूरी वीडियो यहां देखें:
पोहे की जगह एक बार जरूर ट्राई करें इस महाराष्ट्रीन ब्रेकफास्ट रेसिपी को