
How To Control Your Blood Sugar: आज कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें अपनी डाइट का ध्यान रखने की बहुत जरूरत है. अगर हमारी डाइट अच्छी नहीं है तो हम स्वस्थ्य नहीं रहेंगे. खुद को फिट और हेल्दी रखना है तो हेल्दी डाइट बहुत जरूरी है. फाइबर से भरपूर फूड्स का सेवन करने से टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को कम किया जा सकता है. ब्लड शुगर किसी भी व्यक्ति के लिए एनर्जी का प्रमुख स्रोत है, जो भोजन खाने से उसके शरीर में पहुंचता है. इसके अलावा, इसुलिन पैंक्रियाज द्वारा बनने वाला हार्मोन है. जो ग्लूकोज को भोजन से व्यक्ति की कोशिकाओं में जाने में सहायता करता है. जिसका इस्तेमाल एनर्जी के रूप में किया जा सकता है. ब्लड शुगर लेवल के बढ़ने से डायबिटीज की समस्या हो सकती है. अगर आपका ब्लड शुगर कंट्रोल है तो आप कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचे रहते हैं. लेकिन बल्ड शुगर की समस्या होने पर कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है. तो चलिए आज हम आपको ऐसे फूड्स के बारे में बताते हैं जो बल्ड शुगर के लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं.
ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं ये 5 फूड्सः
1. मेथीः
मेथी के बीज और पत्तियां दोनों ही स्वास्थ्य गुणों से भरपूर मानी जाती हैं. मेथी को डायबिटीज में बहुत फायदेमंद माना जाता है. मेथी में भरपूर मात्रा में फाइबर के गुण पाए जाते हैं. जो पाचन को सही रखने में मदद कर सकते हैं. इसके सेवन से शुगर के लेवल को नियंत्रण किया जा सकता है.
Ragi For Health: डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद है रागी का सेवन, जानें ये 5 जबरदस्त लाभ!

मेथी को डायबिटीज में बहुत फायदेमंद माना जाता है
2. अमरूदः
अमरूद एक मौसमी फल है. अमरूद में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो इम्यूनिटी को बढ़ाने और कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. लेकिन आपको बता दें कि अमरूद के सेवन से बल्ड शुगर के लेवल को भी कंट्रोल किया जा सकता है.
3. अलसीः
अलसी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है. अलसी को फाइबर का खजाना माना जाता है. अलसी के सेवन से दिल की बीमारियों को कम किया जा सकता है. अलसी ब्लड शुगर लेवल और इंसुलिन सेंसिटिवटी पर भी नियंत्रण करने में मदद कर सकती है.
4. दालेंः
दालें प्रोटीन और पोषण के गुणों से भरपूर होती हैं. दालों में पाया जाने वाला कार्बोहाइड्रेट का कुल 40 प्रतिशत फाइबर ही होता है जो ब्लड शुगर को कम करने में मदद कर सकता है.
5. कद्दू के बीजः
कद्दू के बीज भी डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत लाभकारी माने जाते हैं. इनका नियामित सेवन करने से ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Diabetes Diet: डायबिटीज को करना है कंट्रोल तो इन चार चीजों का करें सेवन!
एक बार जरूर ट्राई करें सर्दी में बनाई जाने वाली बथुए और आलू की यह खास सब्जी-Recipe Inside
स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद ही नहीं नुकसानदायक भी है अंडे का सेवन, जानें अंडा खाने के फायदे और नुकसान!
Rajasthani Makki Dhokla Recipe - अपने रेगुलर ढोकले को इस विंटर स्पेशल स्नैक्स में बदलें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं