विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2022

Homemade Cake Recipe: न्यू ईयर पार्टी के लिए ऐसे बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर होल व्हीट केक

Homemade Cake For New Year: साल 2022 के अंत के साथ ही पूरी दुनिया नए साल 2023 के वेलकम के लिए तैयार है. नए साल को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. हर कोई अपने-अपने तरीके से इस दिन को सेलिब्रेट करना पसंद करता है. किसी भी सेलिब्रेशन में एक चीज जो कॉमन है वो है केक.

Homemade Cake Recipe: न्यू ईयर पार्टी के लिए ऐसे बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर होल व्हीट केक
Homemade Cake Recipe: आज के समय में केक के बिना कोई भी पार्टी, सेलिब्रेशन अधूरा सा लगता है.

Homemade Cake For New Year: साल 2022 के अंत के साथ ही पूरी दुनिया नए साल 2023 के वेलकम के लिए तैयार है. नए साल (New Year 2023) को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. हर कोई अपने-अपने तरीके से इस दिन को सेलिब्रेट करना पसंद करता है. किसी भी सेलिब्रेशन में एक चीज जो कॉमन है वो है केक. आज के समय में केक के बिना कोई भी पार्टी, सेलिब्रेशन अधूरा सा लगता है. आज केक की कई वैराइटी आपको देखने को मिल जाएंगी. कस्टमाइज केक से लेकर हेल्दी केक तक. अगर आप भी इस न्यू ईयर पार्टी में फैमिली के लिए मार्केट से नहीं बल्कि, घर में हेल्दी केक बनाना चाहते हैं तो हमने आपको कवर किया है. आज हम आपके लिए होल व्हीट केक (Whole wheat cake Recipe) की आसान रेसिपी लेकर आएं हैं. जिसे आप आसानी से घर में बना सकते हैं. तो चलिए बिना देर करते हुए रेसिपी को देखते हैं.

सामग्री-

  • गेंहू का आटा
  • गुड़ की शक्कर
  • बेकिंग पाउडर
  • तेल
  • अंडा 
  • पानी
  • बादाम एसेंस
  • अखरोट
  • केक टिन

Star Fruit: सर्दियों में रोजाना करें स्टार फ्रूट का सेवन मिलेंगे ये 6 अद्भुत फायदे

potecnq8

कैसे बनाएं होल व्हीट केक- How To Make Whole Wheat Cake Recipe At Home:

इन टॉप 5 रेसिपीज से "New Year Party" को बनाएं खास

  1. केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आटा, गुड़, बेकिंग पाउडर, तेल और अंडे डालकर अच्छे से फेंटे.
  2. इसके बाद इसमें पानी और बादाम एसेंस डाले.
  3. इसे स्मूद होने तक फेंटे.
  4. इसमें अखरोट डालकर मिक्स करें.
  5. अब इस मिश्रण को टिन में डाले और प्रीहीट ओवन में 30 से 40 मिनट के लिए बेक करें.
  6. एक टूथपिक डालकर चेक करें कि केक पक गया है या नहीं, अगर नहीं पका तो आप 5-10 और पकाएं.
  7. घर का हेल्दी केक तैयार है.

और केक रेसिपीज के लिए क्लिक करें.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com