Natural Face Cleanser: हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन बिल्कुल क्लियर और ग्लोइंग हो इसके लिए हम कई तरह के टिप्स और स्किन केयर को फॉलो करते हैं. कुछ महिलाएं बाजार में मिलने वाले महंगे केमिक्ल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और हजारों रूपए पार्लर में भी खर्च कर देती हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे किचन में मौजूद दो ऐसी चीजों के इस्तेमाल के बारे में जिससे आपकी झूलती त्वचा और पिगमेंटेशन जैसी परेशानियों से कुछ दिन में राहत मिल सकती है. असल में हम बात करने जा रहे हैं दूध और शहद से बने क्लींजर के बारे में, तो चलिए जानते हैं कैसे इस नुस्खे को तैयार करना है.
फेस क्लींजर कैसे बनाएं ( How to Make Natural Cleanser at Home)
इस फेस क्लींजर को बनाना बेहद आसान है. इसके लिए आपको चाहिए कच्चा दूध और शहद. आप एक कटोरी में 3-4 चम्मच दूध लीजिए और फिर उसमें 4-5 चम्मच शहद डालकर मिक्स कर दीजिए. ध्यान रखिए कि आपको इसकी ऐसी कंसीस्टेंसी बनानी है जिससे ये आपके चेहरे पर अच्छे से लग जाए.
अपनी डाइट में शामिल करें ये चमत्कारी फल, कुछ ही दिनों में घटेगी सालों से जमी चर्बी !
फेस क्लींजर कैसे लगाएं ( How to Apply Natural Cleanser at Face)
होममेड फेस क्लींजर को लगाना भी बेहद आसान है. ध्यान रखें कि इसको लगाने से पहले अपने चेहरे को धुल लें. फिर इस क्लींजर को अच्छी तरह से पूरे फेस पर एक समान तरीके से लगाएं, ताकि ये पूरे चेहरे पर समान रूप से असर दिखा सके. इसको गर्दन पर भी लगा सकते हैं. इसको लगाने के बाद 4-5 सेकेंड के लिए छोड़ दें. इसके बाद हाथों की मदद से सर्कुलर मोशन में जैसे स्क्रब करते हैं उस तरह से इससे फेस पर मसाज करें. तकरीबन 5 मिनट तक मसाज करने के बाद नार्मल पानी से चेहरे को धोलें. धोने के तुरंत बाद चेहरे को पोछे नहीं बल्कि कुछ देर के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद फेस को पोछ लें. बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं.
अपनी Diet में करें ये 4 बदलाव, सालों से जमा चर्बी भी पिघलेगी मक्खन की तरह
दूध और शहद के फायदे ( Milk and Honey Benefits)
बता दें कि ये दोनों चीजें सिर्फ आपके फेस के लिए ही नहीं बल्कि आपकी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है. सुबह खाली पेट शहद का सेवन आपके शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है. वहीं दूध आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं