
Papaya Seeds Benefits in Hindi: सेहत के लिए फलों का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है. आज हम बात कर रहे हैं पपीते की जिसका सेवन आपकी सेहत और पेट के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आपने भी सुबह खाली पेट पपीते के सेवन करने से होने वाले फायदों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी पपीते के बीजों के फायदों के बारे में सुना है. अगर नहीं तो आपको हम आज जो इसका फायदा बताएंगे इसके बाद आप इन बीजों को फेंकने की गलती कभी नहीं करेंगे. पपीते के बीज को औषधि से कम नहीं माना जाता है. क्योंकि इनमें आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम पाया जाता है. इतना ही नहीं ये एंटी-बैक्टीरियल गुण से भी भरे होते हैं, तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इनका सेवन.
पपीते के बीज खाने के फायदे ( Papaya Seeds Benefits in Hindi)
ये भी पढ़ें: इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए हल्दी का सेवन, जानिए किसे है ज्यादा खतरा । Haldi Side Effects
पथरी
पपीते के बीजों का सेवन पथरी के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. खासकर इसका सेवन किडनी को मजबूत बनाता है. अगर आपको भी किडनी में स्टोन की समस्या है तो ऐसे में पपीते के बीजों का नियमित सेवन करने से स्टोन की समस्या से राहत मिल सकती है. पपीते के बीजों को सुखाकर इसका सेवन कर लें.
पाचन
पपीते का सेवन पेट के लिए फायदेमंद होता है ठीक उसी तरह पपीते के बीजों का सेवन भी आपके पेट के लिए काफी अच्छा माना जाता है. कई स्टडीज में बताया गया है कि पपीते के बीज में प्रोटियोलिटिक एंजाइम पाए जाते हैं जो आंतों में रहने वाले खराब बैक्टीरिया को मारते हैं. जो पेट को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिल सकती है.
डायबिटीज
पपीते के बीजों का सेवन डायबिटीज में भी बेहद फायदेमंद होता है. पपीते के बीज में एंटीऑक्सीडेंट और फ्लावोनोइड होते हैं, जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार हैं.
वेट लॉस
अगर आप वेट लॉस करने की कोशिश कर रहे हैं तो ऐसे में पपीते के बीजों का सेवन भी आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. इसमें फाइबर पाया जाता है जो वजन कम करने में आपकी मदद कर सकता है.
कैसे करें पपीते के बीजों का सेवन (How To Consume Papaya Seeds)
पपीते के बीज को आप कई तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं. इन्हें सीधे चबाकर खा सकते हैं, पाउडर बनाकर स्मूदी या जूस में मिला सकते हैं, या सलाद और दही में डालकर भी खा सकते हैं.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं