
High Protein Foods: इंडिया में लोग दाल के कितने दिवाने है इसको बताने की जरूरत नहीं है. हमारा किचन भी अक्सर दालों से भरा रहता है. इनमें मूंग, उड़द, मसूर से लेकर चना तक शामिल हैं. हम अपनी दाल-रोटी पर इतने ज्यादा निर्भर हैं कि हमारे लिए उनके बिना भोजन की सोचना भी कठिन सा लगता है, और हो भी क्यों न, अगर हम इस बात को ध्यान में रखते हैं कि ये दाल हमारी सेहते के लिए कितनी ज्यादा पोष्टिक है तभी हम समझ पाएँगे कि इसके बिना खाने के बारे में सोचा क्यों नहीं जा सकता है. करी, पकौड़े और कबाब से लेकर हलवा तक आप दाल का इस्तेमाल कर बनाते हैं और भी कई चीजें हैं जिनमें आप दाल का प्रयोग करते हैं.
दाल सलाद के लिए भी अच्छी मानी जाती है. दाल एक पौधे से अंकुरित चीज हैं. अगर आप फिट हैं तो इसके पीछे कहीं न कहीं दाल को खाना हो सकता है. प्रोटीन हमारे शरीर के लिए जरूरी चीजों में से एक है. प्रोटीन मांसपेंशियों को बनाने में मदद करता है, और भी कई महत्वपूर्ण हार्मोनल कामों को भी पूरा करने में सहायक होता है. प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन आपको तृप्त रखने में सहायक है. इससे आपका मन बाहर के जंग फूड्स की तरह नहीं जाता है. अगर आप खुद को अंदर से एनर्जेटिक मान रहे तो आप किसी भी तरह के तलेभुने से बचे रहेंगे. जो आपकी सेहते के लिए फायदेमंद हो सकता है.
Weight Loss: मूंगफली चाट से घटा सकते हैं वजन, और भी कई फायदे, रेसिपी के लिए देखें वीडियो
Weight Loss: तेजी से वजन घटाना चाहते हैं, तो रात में न खाएं ये 11 फूड्स

High Protein Diet: वजन कम करने के लिए दाल और ब्रोकली का सलाद
Healthy Diet Tips: रेसिपी, जो कम करेगी वजन और बढ़ाएगी खाने का स्वाद
दाल और ब्रोकोली सलाद में इस्तेमाल की जाने वाली लगभग चीज वजन घटाने में मददगार साबित हो सकती है. सलाद प्रोटीन और फाइबर का एक अच्छा स्त्रोत हो सकता है. फाइबर पचान क्रिया को ठीक करने में मदद करता है और आपको अंदर से एनर्जी से भरा हुआ महसूस कराता है. यहाँ सलाद में उपयोग की जाने वाली चीजों के बारे में बताया गया है जो आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती हैं-
1. मसूर दाल: मसूर दाल में प्रोटीन काफी मात्रा में पाया जाता है. एक कप मसूर दाल में लगभग 15 ग्राम फाइबर और लगभग 17 ग्राम प्रोटीन होता है.
Pre-Workout Diet: वर्कआउट करने से पहले क्या खाएं कि तेजी से कम हो वजन

Weight loss:ब्रोकली में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है
Keto Diet For Weight Loss: वजन घटाने में कारगर कीटो डाइट को ऐसे बनाएं इंट्रेस्टिंग
2. ब्रोकली: ब्रोकली फाइबर से भरी होती है. 22 सितंबर के पीएलओएस मेडिसिन में प्रकाशित एक स्टडी में, शोधकर्ताओं ने पाया कि सोयाबीन, फूलगोभी, स्प्राउट्स, ब्रोकोली, और पत्तेदार सब्जियों वजन घटाने में मददगार हो सकती हैं.
3. ब्लैक बीन्स: ब्लैक बीन्स, सभी फलियों की तरह, फाइबर का अच्छा स्रोत होती हैं. वजन घटाने के अलावा, फाइबर हार्ट को हेल्दी बनाए रखने में कारकर हो सकते हैं.
Weight Loss: सोया चंक्स से बनी यह प्रोटीन रिच डिश वजन घटाने में करेगी आपकी मदद
4. पपीता: पपीता में बहुत कम कैलोरी होती है. इसके अलावा, पपीते में पानी और फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो आपको तृप्त रखने में मदद करता है.
Weight Loss: वजन घटाना है तो अपनाएं खाने से जुड़े ये 5 हेल्दी टिप्स
और खबरों के लिए क्लिक करें
जीरा या हीरा: जीरे के लाभ, जानें खाली पेट जीरे का पानी के फायदे
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं