विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2022

Healthy Pizza: ऐसा क्या था एक्टर अर्जुन कपूर के हेल्दी पिज्जा में, जिसे देख फैंस की टपकी लार...

Healthy Pizza: जब भी हम अपने फ्रेंड और फैमिली के साथ बाहर जाते हैं, तो पिज्जा एक ऐसी चीज है जो हमेशा हमारे ऑर्डर मेन्यू में होती है. यह डिश भले ही इटली में उत्पन्न हुई हो, लेकिन दुनिया भर में हर कोई इसे खाना पसंद करता है.

Healthy Pizza: ऐसा क्या था एक्टर अर्जुन कपूर के हेल्दी पिज्जा में, जिसे देख फैंस की टपकी लार...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक्टर अर्जुन कपूर का हेल्दी पिज्जा.
एक्टर अर्जुन कपूर की तरह आप भी इस डिश का मजा ले सकते हैं.
एक्टर अर्जुन कपूर बिग फूडी हैं.

Healthy Pizza: चलो मानते हैं, जब भी हम अपने फ्रेंड और फैमिली के साथ बाहर जाते हैं, तो पिज्जा एक ऐसी चीज है जो हमेशा हमारे ऑर्डर मेन्यू में होती है. चाहे आप अधिक पनीर, अधिक सब्जियां, या एक अलग सॉस बेस पसंद करते हैं- पिज्जा सभी रूपों में आनंददायक है. यह डिश भले ही इटली में उत्पन्न हुई हो, लेकिन दुनिया भर में हर कोई इसे खाना पसंद करता है. हालांकि, जब हम डाइट पर होते हैं या अपना वजन कम करने की कोशिश करते हैं, तो हम पनीर से भरी इस अच्छाई को खाने से बच सकते हैं. और अगर आप भी ऐसा ही करते हैं, तो यह अर्जुन कपूर के हेल्दी पिज्जा से प्रेरणा लेने का समय है! अर्जुन कपूर इस समय में बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर में से एक हैं. हालांकि वह अपने खान-पान का ध्यान रखते हैं, लेकिन स्वादिष्ट खाने से कभी नहीं कतराते. उनका हालिया 'हेल्दी पिज्जा' भी इसका सबूत है!

अर्जुन कपूर ने अपने खाने की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. स्टोरी में, आप एक क्रंची पिज्जा देख सकते हैं, जो कि तोरी, मशरूम, टमाटर और पनीर के साथ टॉप्ड है. पिज्जा पर्फेक्शन के साथ बेक किया हुआ है और ड्रूलिंग दिखता है. स्टोरी में अर्जुन कपूर ने अपने शेफ को टैग करते हुए लिखा, 'जब आप घर पर सबसे हेल्दी पिज्जा लें! @akshayarora3. नीचे उनकी स्टोरी देखें: 

अनुष्का शर्मा में पेरिस इस क्लासिक ब्रेकफास्ट कॉम्बो का लिया मजा, देखें तस्वीरें

hhl3et6o

अर्जुन कपूर ने खाया यह हेल्दी पिज्ज

स्वादिष्ट लग रहा है, है ना? ठीक है, अगर आप भी अर्जुन कपूर की तरह साइज में आ रहे हैं और एक हेल्दी पिज्जा का आनंद लेना चाहते हैं, तो हमारे पास वही है जो आपको चाहिए. यहां हम आपके लिए रागी पिज्जा की एक आसान और स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं! यह पिज्जा हर तरह की सब्जियों के साथ टॉप्ड है और रागी से बनने के कारण बेस पौष्टिक भी है. आप चाहें तो सॉस के साथ एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं. पूरी रेसिपी नीचे देखेंः 

Perfect Aloo Paratha: रूसी महिला ने बनाया परफेक्ट आलू पराठा, वीडियो देख इंप्रेस हो जाएंगे आप

रागी पिज़्ज़ा रेसिपी- Here's How To Make Ragi Pizza Recipe:

शकरकंद लें और उन्हें रागी के आटे के साथ मिलाकर बेस बना लें. फिर इसे चपटा करके पिज्जा बेस बना लें. इसके ऊपर कुछ टोमैटो सॉस डालें. इस पर प्याज, मशरूम, शिमला मिर्च, मक्का, जुकूनी और अपनी पसंद की कोई भी सब्जी डालें. लास्ट में, थोड़ा पनीर डालें और इसे ओवन में बेक करें!

हेल्दी पिज्जा रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com