Healthy Diet: लिवर शरीर का महत्वपूर्ण अंग है अगर हमारे लिवर में कोई कमी आ जाती है तो हमारे शरीर के बाकी अंगों पर भी नुकसान होना शुरू हो जाता है. इसलिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आप अपने लिवर को हेल्दी रखें लिवर भोजन में मौजूद पोषक तत्वों को अलग-अलग करता है और रक्त की मदद से जरुरत के मुताबिक दूसरे अंगों में पहुंचाता है. कई पोषक तत्वों को लीवर अपने पास ही रख लेता है, जैसे आयरन, कुछ विटामिन और मिनरल. इससे हमें ऊर्जा मिलती है. वहीं लिवर शरीर से विषैले पदार्थ को बाहर भी निकालने का काम करता है.
लिवर को हेल्दी रखने के लिए खाएं ये 5 फूड्स: Healthy Food For Liver
1. हल्दी: (Turmeric)
हल्दी नेचुरल तरीके से खराब चीजों को शरीर से बाहर करती है. और यह लिवर को होने वाले नुकसान को कम करती है साथ ही वसा, पित्त रस का उत्पादन बढ़ा देती है. और लिवर को स्वस्थ रखने का काम करती है.
How To Peel Onion: प्याज, अदरक और लहसुन को छीलने में होती है परेशानी तो इन 3 हैक को अपनाएं
2. चुकंदर: (Beetroot)
चुकंदर आयरन का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. विटामिन सी से भरपूर चुकंदर पित्त और एंजाइम को ठीक रखता है. इसमें बीटाकैरोटीन और फ्लेवोनाइड्स होता है. तो बस चुकंदर को अपने रोज के आहार में शामिल करें.
3. गाजर: (Carrot)
गाजर में विटामीन, बीटाकैरोटीन और फ्लेवोनाइड्स के साथ-साथ ग्लूटाथियोन नामक प्रोटीन होता है जो आपके लिवर को बीमारियों से बचाने का काम करता है. गाजर को आप सलाद और सब्जी के साथ खा सकते हैं.
4. अखरोट: (Walnuts)
अखरोट दिमाग लिवर के लिए अच्छा माना जाता है. ओमेगा 3 फैटी एसिड का स्रोत अखरोट लिवर को साफ रखता है. अखरोट में ग्लूटाथियोन प्रोटीन भी होता है.
Rice Water Health Benefits: चावल का पानी पीने से आपके शरीर में होंगे ये 5 फायदे
5. ब्रॉकली: (Broccoli)
ब्रॉकली को आप अपने सालद में शामिल कर सकते हैं. फैटी लिवर की समस्या से निपटने में ब्रॉकली बेहद फायदेमंद है जिससे आपका लिवर सही तरीके से काम करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहे
Wedding Cake:लोकल बेकरी ने शादी के केक पर लिख दिया कुछ ऐसा अब इंटरनेट पर हो रहा वायरल
Foods for A Strong Digestive: डाइजेशन सिस्टम को मजबूत बनाने में आपकी मदद करेंगे ये 6 फूड्स
High Protein Foods: हेल्दी रहने के लिए प्रोटीन से भरपूर इन 4 फूड्स को अपनी डाइट चार्ट में करें शामिल
Weight Loss: अपने खाने में देना चाहते हैं एक अलग स्वाद तो डाइट में शामिल करें मसालेदार ककड़ी सलाद
Easy Coconut Desserts: मीठा खाना है पंसद तो नारियल से बनाएं ये 5 स्वादिष्ट मिठाइयां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं