विज्ञापन

रोज हल्दी खाने से क्या फायदा होता है?

Turmeric Benefits: हल्दी को गुणों का भंडार कहा जाता है. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं हल्दी से मिलने वाले फायदे.

रोज हल्दी खाने से क्या फायदा होता है?
हल्दी से कौन-कौन से रोग ठीक होते हैं? | What is the health benefit of turmeric?

Turmeric Benefits: हल्दी को खाने का स्वाद, सेहत और सुदरंता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी-बायोटिक गुण पाए जाने के साथ ही साथ कैल्शियम, आयरन, सोडियम, एनर्जी, प्रोटीन, विटामिन ई, विटामिन सी और फाइबर जैसे तत्व भी पाए जाते हैं, जो शरीर में सूजन कम करने, संक्रमण से लड़ने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मदद कर सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं हल्दी को रोजाना खाने से और क्या फायदे मिल सकते हैं.

Haldi Kyu Khaya Jata Hai | Haldi Khane Se Kya Hota Hai | Haldi Benefits For Health

हल्दी खाने के फायदे

इम्यूनिटी: क्या आप भी बार-बार बीमार पड़ते हैं? अगर हां, तो हल्दी एक बेहतरीन घरेलू उपाय की तरह काम कर सकती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर संक्रमण और बीमारियों से लड़ने में मदद कर सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें: सुबह खाली पेट बेलपत्र चबाने के क्या फायदे हैं?

पेट: हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं और गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. जो लोग पेट की समस्या से परेशान रहते हैं उनके लिए हल्दी का सेवन फायदेमंद हो सकता है.

स्किन: हल्दी न केवल सेहत के लिए, बल्कि स्किन के लिए भी बेहद लाभदायक है. यह मुंहासे, दाग-धब्बों, और त्वचा के संक्रमण को कम करने में मदद कर सकती है. आप हल्दी का पेस्ट बनाकर उसे अपने चेहरे पर लगाने से स्किन को साफ और चमकदार बना सकते हैं.

डायबिटीज: हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एंटी हाइपरग्लाइसेमिक खून में ग्लूकोज के लेवल को कम करने वाले प्रभाव प्रदर्शित कर सकता है. हल्दी का सेवन करने से डायबिटीज को कंट्रोल में रखा जा सकता है.

सूजन: हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन एक प्राकृतिक सूजनरोधी एजेंट की तरह काम कर सकता है. यह गठिया, जोड़ों के दर्द और मांसपेशियों की सूजन को कम करने में मदद कर सकता है. अगर आप इन में से किसी भी समस्या से परेशान हैं तो हल्दी का सेवन रोजाना सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. 

कैंसर: हल्दी में मौजूद करक्यूमिन मे कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने वाले गुण पाए जाते हैं. इसलिए हल्दी को कैंसर के खिलाफ सहायक माना जा सकता है. 

कैसे करें सेवन? 

आप हल्दी को दूध में मिलाकर रोजाना इसका सेवन कर सकते हैं, इसके अलावा सब्जी, दाल और सूप में हल्दी डालकर भी आप इसको अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com