ग्लोइंग स्किन के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies For Glowing Skin) भी कारगर हो सकते हैं लेकिन तब जब आप अपनी डाइट (Diet) का खास ख्याल रखते हैं. हर कोई चमकदार और ग्लोइंग स्किन पाना चाहता है. लेकिन आपकी डाइट आपकी स्किन को रुखी और बेजान बना देती है.
सॉफ्ट और बेदाग स्किन पाने के लिए कच्चे दूध में मिलाएं ये 2 चीजें और रोजाना ऐसे करें इस्तेमाल!
ऐसे में नेचुरल ग्लोइंग स्किन (Natural Glowing Skin) पाने के लिए कुछ फूड्स का सेवन करना जरूर है साथ ही अपनी पूरे दिन की डाइट (Diet) को मैंटेन कर भी काफी ज्यादा अहम है. यहां हम बता रहे हैं आपको कि ग्लोइंग स्किन पाने के लिए पूरे दिन डाइट में क्या शामिल करना चाहिए...
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कैसी होनी चाहिए डाइट | What Should Be The Diet To Get Glowing Skin
1. सुबह उठने के बाद
1 कप गर्म पानी में आधा नींबू डाल कर पिएं. इस ड्रिंक में आप स्वाद के लिए एक चम्मच शहद मिला सकते हैं. अगर आप चाहे तो 1 कप पानी में 2 ढक्कन एलोवेरा जूस डालकर भी पी सकते हैं. इन दोनों ड्रिंक्स का रोजाना सेवन करने से स्किन को ग्लोइंग बनाने में काफी फायदा मिल सकता है.
मुल्तानी मिट्टी में ये 4 चीजें मिलाकर बनाएं फेसपैक, ग्लोइंग स्किन के लिए हफ्ते में 3 बार स्किन पर लगाएं!
Glowing Skin Diet: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए रोजाना सुबह पिएं नींबू पानी2. नाश्ते में खाएं ये चीजें
सबसे पहले मुठ्ठीभर भिगाए हुए बादाम खाएं. सुबह का नाश्ता समय से करना जरूरी है. अगर आप हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो नाश्ते में 1 कप पपीता के साथ 1 कप दूध पिएं. इसके साथ ही आप रोटी, ओट्स, अंडे या ग्रीन का सेवन कर सकते हैं.
डैंड्रफ, रूखापन, झड़ना, बालों की हर समस्या के लिए रामबाण है प्याज का रस, जानें कैसे करें इस्तेमाल?
3. लंच से पहले
लंच से दो घंटे पहले आप खीरा और गाजर का सलाद खा सकते हैं. इसके साथ ही दही, नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं.
4. लंच में क्या खाएं?
लंच भी समय से कर लें तो बेहतर है. लंच में सब्जियां, दालें या चिकन शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा आप चावल या रोटी का भी सेवन कर सकते हैं.
Glowing Skin Diet: दिन में चावल के साथ दाल, सब्जी का सेवन कर सकते हैं5. स्नैक्स में खाएं ये चीजें
शाम के नाश्ते में ग्रीन टी या फ्रूट जूस का सेवन कर सकते हैं. यह आपकी स्किन को टोन करने में मदद कर सकते हैं. साथ ही ग्रीन टी शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद कर सकती है.
Healthy Snacks Recipes: मॉनसून में शाम की क्रेविंग के लिए बनाएं प्रोटीन से भरपूर ये 5 स्नैक्स!
6. सोने से पहले
रात को सोने से पहले भारतीय घरों में दूध पीने की सलाह दी जाती है. ऐसे में आप एक गिलास दूध में हल्दी या शहद मिलाकर सेवन कर सकते हैं. इस रुटीन को फोलो कर आप एक हेल्दी और ग्लोइंग पाने में कामयाब हो सकते हैं. साथ ही आप अपने नुस्खों को आजमाते रहें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
कमजोर इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए इस शेफ स्पेशल काढ़ा रेसिपी को घर पर आसानी से बनाएं
High Protein Diet: साबुदाना खिचड़ी को इस एक तरीके से बनाएं स्वादिष्ट और प्रोटीन से भरपूर
High Protein Breakfast: सुबह के हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट के लिए जल्दी और आसानी से बनाएं ग्रेनोला फ्रूट स्मूदी