विज्ञापन

महंगे फेस वॉश की जगह डॉ. द्वारा बताए किचन में मौजूद इन 2 चीजों का करें इस्तेमाल, ग्लास सा चमकेगा चेहरा

Skin Whitening Without Facewash: अगर आप भी अपनी स्किन को ग्लास सी ग्लोइंग और हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो फेस-वॉश की जगह डॉक्टर द्वार बताए इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल करें.

महंगे फेस वॉश की जगह डॉ. द्वारा बताए किचन में मौजूद इन 2 चीजों का करें इस्तेमाल, ग्लास सा चमकेगा चेहरा
Korean Glass Skin: स्किन को ग्लोइंग कैसे बनाएं.

आज के समय में महिलाएं हो या पुरुष चेहरे से जुड़ी समस्याएं काफी देखी हैं. दाग, धब्बे, काले निशान हमारी सुंदरता को खराब करने का काम करते हैं. बहुत से लोग इन समस्याओं से राहत पाने के लिए महंगे फेस-वॉश और क्रीम का सहारा लेते हैं. लेकिन ये चीजें धीमा असर करती हैं, साथ ही हमारी जेब पर भारी पड़ती हैं. अगर आप भी अपनी स्किन को ग्लास सी ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो डॉक्टर द्वार बताए किचन में मौजूद इन दो चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं घरेलू नुस्खा. 

Latest and Breaking News on NDTV

डॉ. उपासना ने इस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि आप फेस-वॉश की जगह दही और नारियल तेल का इस्तेमाल कर स्किन को हेल्दी रख सकते हैं. 

फेस-वॉश की जगह दही का इस्तेमाल- (Use of curd instead of face wash)

डॉ. उपासना का कहना कि चेहरे को धोने के लिए फेस-वॉश की जगह आप दही का इस्तेमाल करें. थोड़ा सा दही लेकर चेहरे को धोएं. इससे चेहरे पर पड़ी झाइयों को हटाने में मदद मिल सकती है.

आपको बता दें कि दही को सेहत, स्वाद और सुंदरता को बढ़ाने के लिए कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. क्योंकि इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, डेड स्किन हटाता है और नमी देता है, जिससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है.

रात में सोने से पहले नारियल का इस्तेमाल- (Use of coconut before sleeping at night)

डॉ. उपासना कहती हैं कि चेहरे को ग्लोइंग और हेल्दी रखने के लिए आप रात में सोने से पहले चेहरे पर नारियल तेल लगाएं. 

रोजाना चेहरे पर नारियल तेल लगाने से त्वचा को गहराई से नमी मिलती है, रूखापन दूर होता है, काले धब्बे और झुर्रियां कम होती हैं, और चमक आती है.

ये भी पढ़ें- सुबह झट से होगा पेट साफ, बस नींबू पानी में मिलाकर पी लें ये एक चीज

World Health Day पर Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com