
When Not To Eat Bananas: स्वास्थ्य के लिए कई चीजों का लाभ तब होता है जब उसको सही समय पर खाया जाए. ज्यादातर फूड्स को खाने का एक समय होता है. कुछ चीजें कभी भी खाने से आपको नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. केला भी उनमें से एक है. कई लोग सवाल करते हैं कि केले को रात में खाना चाहिए या नहीं? (Bananas Should Be Eaten At Night) केले के स्वास्थ्य लाभ काफी होते हैं. केले के फायदों के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन केला को सही टाइप न खाने से क्या यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है. केले में पोटेशियम, विटमिन बी6, विटमिन सी, मैग्नीशियम, कॉपर, फाइबर और कार्ब्स भरपूर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. केला खाने से पाचन तंत्र (Banana For Digestion) बेहतर होता हो सकता है. केले हार्ट से जुड़ी समस्याओं (Banana For Heart Disease) को दूर रखने में मदद कर सकता है. केला अनीमिया दूर करने में मदद मिल सकती है. केला ब्लड प्रेशर (Banana For Blood Pressure) को कंट्रोल करने में प्रभावी माना जाता है. इसके फायदों को देखते हुए लोग केले का सेवन करने से पहले इसे खाने के समय के बारे में ध्यान नहीं देते हैं. केला हेल्दी होता है इसलिए इसे किसी भी समय खा लेते हैं. कई लोग केले को रात में खाने से मना करते हैं क्या वाकई केले को रात में नहीं खाना चाहिए.
21 फरवरी को है महाशिवरात्रि, जानें व्रत का आहार, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, दोस्तों को दें ये Wishes
इन शर्तों के साथ रात को केला खाना पड़ सकता है महंगा!
रात में केला खाने को लेकर फैले भ्रम की सच्चाई जानने के लिए आयुर्वेद के नजरिए से देखना जरूरी है! आयुर्वेद की मानें तो रात के समय केला खाने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन अगर आपको सर्दी-खांसी, अस्थमा या साइनस की दिक्कत है तो आपको रात में केला खाने से परहेज करना चाहिए. केला ठंडा माना जाता है इसलिए इसे रात में खाने से आपका कफ और सर्दी-खांसी बढ़ सकती है. इसके साथ ही केले को पचने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगता है इसलिए रात में केला खाकर सोने से वेट बढ़ने का भी रिस्क रहता है. केला खाने के फायदों को नकारा नहीं जा सकता लेकिन अगर आपको सर्दी-खांसी है तो आपको केला खाने से परहेज करना चाहिए.
रेस्टोरेंट में ऐसी जगह नहाया कर्मचारी, लोगों ने कहा 'शर्म करो', Video हो गया वायरल

रात में केला खाने से हो सकती है एसिडिटी!
रात के समय तेलीय खाना खाने के बाद केला खाने से आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है. यह एसिडिटी आपको कई दिनों तक परेशान कर सकती है. अगर आप इस एसिडिटी से बचना चाहते हैं तो सोने से एक घंटे पहले केला खा लें. इससे आपको पेट की गैस नहीं बनेगी. साथ ही रात में हेवी मील के साथ तला भुना खाने के बाद केला खाने से आपका पेट भी खराब हो सकता है. इससे बचने के लिए भी आपको सोने से एक घंटे पहले केला खा लेना चाहिए.
ये सब्जियां हैं सेहत का खजाना, डाइट में शामिल कर मिलेंगे 6 जबरदस्त फायदे, जानें क्या है सेहत का राज!
रात में थकान और बॉडी पेन होने पर खाएं केला!
पूरे दिन काम करने पर जब आप रात को थक जाते हैं या बॉडी पेन होता है तो इस स्थिति में आप केला खा सकते हैं. अगर आपको नींद नहीं आ रही है तो भी आप केले का सेवन कर सकते हैं. केले में पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है और यह मांसपेशियों को रिलेक्स करने में मदद कर सकता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
क्या रात में चावल खाने से बढ़ता है मोटापा? जानें चावल खाने से जुड़े 5 मिथ्स!
सुबह खाएंगे लहसुन तो रात तक मिलेंगे कई फायदे! जानें Garlic के 5 जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ
ये चार शानदार चीजें दिला सकती हैं शरीर के Extra Fat से छुटकारा, जानें क्या है वजन घटाने का राज!
बॉलीवुड दिग्गज Dharmendra ने करनाल हाई-वे पर फार्म-टू-फोर्क थीम्ड 'ही-मैन' रेस्तरां किया लॉन्च
इस एक चीज का जूस तेजी से घटा सकता है आपका वजन! और भी कई जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं