विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2021

Diet For Kidney: किडनी को हेल्दी रखने में मददगार हैं ये 5 फूड्स

Diet For Kidney Health: किडनी हमारे शरीर का सबसे अभिन्न अंग हैं. हेल्दी लाइफस्टाइल और हेल्दी डाइट से हम किडनी को हेल्दी रख सकते हैं. क्योंकि किडनी शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करता है.

Diet For Kidney: किडनी को हेल्दी रखने में मददगार हैं ये 5 फूड्स
Diet For Kidney: एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर फूड्स किडनी को हेल्दी रखने में मददगार माने जाते हैं.
  • किडनी को डैमेज से बचाने के लिए आप हेल्दी चीजों का सेवन करें.
  • सेब में पेक्टिन नामक फाइबर होता है.
  • लहसुन का सेवन कर किडनी की समस्या को दूर कर सकते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Diet For Kidney Health:  किडनी हमारे शरीर का सबसे अभिन्न अंग हैं. हेल्दी लाइफस्टाइल और हेल्दी डाइट से हम किडनी को हेल्दी रख सकते हैं. क्योंकि किडनी शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करता है. अगर आप अनहेल्दी चीजों का ज्यादा सेवन करते हैं तो ये न केवल आपके शरीर बल्कि किडनी को भी डैमेज कर सकते हैं. किडनी को डैमेज से बचाने के लिए आप हेल्दी चीजों का सेवन करें. किडनी खराब होने के कारण शरीर में हार्ट से रिलेटेड बीमारियां भी होने लगती हैं, इसलिए शरीर को हेल्दी और बीमारियों से दूर रखने के लिए किडनी को ठीक रखना बहुत जरूरी है. एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर फूड्स किडनी को हेल्दी रखने में मददगार माने जाते हैं. तो चलिए हम आपको ऐसे कुछ फूड्स के बारे में बताते हैं जो किडनी को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. 

किडनी को हेल्दी रखने के लिए इन चीजों का करें सेवनः

1. फिशः

फिश का सेवन किडनी के लिए बेहद फायदेमंद होता है. फिश में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है, जो शरीर को बीमारियों से दूर रखता है. फिश का सेवन कर आप किडनी की समस्या को दूर कर सकते हैं. 

ussfa2so

फिश में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है, जो शरीर को बीमारियों से दूर रखता है.Photo Credit: iStock

2. सेबः

सेब को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद फलों में से एक माना जाता है. सेब में पेक्टिन नामक फाइबर होता है, जो किडनी को डैमेज होने से बचाने में मदद कर सकता है. 

3. लहसुनः

लहसुन में सोडियम, पोटेशियम और फॉस्फोरस की मात्रा कम होती है जो किडनी को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. लहसुन का रोजाना सेवन कर किडनी की समस्या को दूर कर सकते हैं. 

4. शिमला मिर्चः

शिमला मिर्च एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है. इतना ही नहीं इसमें विटामिन सी होता है जो आपकी किडनी को हेल्दी रखने में मददगार हो सकता है. 

5. बंद गोभीः

बंद गोभी एक ऐसी सब्जी है जिसे खाना लगभग हर कोई पसंद करता है. बंद गोभी में फाइटोकेमिकल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है, जो किडनी को ठीक रखने में मदद कर सकते हैं.

What Happens During Menopause? | बात-बात पर आता है रोना, हो सकता है मेनोपॉज का लक्षण, जानें सबकुछ

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
No-Oil Chicken Masala: मिड-वीक मील के लिए बेस्ट हैं ये नो-ऑयल चिकन रेसिपी
Superfoods For Thyroid: थायराइड के लिए इन 6 सुपरफूड्स को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं
Late Night Healthy Snacks: देर रात अक्सर लगती है भूख तो इन हेल्दी स्नैक्स का करें सेवन
Corn Fruits Chaat Benefits: कॉर्न फ्रूट्स चाट खाने के पांच जबरदस्त फायदे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com