विज्ञापन

काला अंडा या सफेद अंडा किसमें है ज्यादा प्रोटीन, जानें एक दिन में कितना Egg खाएं

Anda Khane Ke Fayde: अंडे को प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कौन से अंडे में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है. अगर नहीं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें.

काला अंडा या सफेद अंडा किसमें है ज्यादा प्रोटीन, जानें एक दिन में कितना Egg खाएं
Eggs Benefits: काला और सफेद कौन सा अंडा खाएं.

अंडा एक ऐसा फूड आइटम है जिसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा ब्रेकफास्ट में खाया जाता है. अंडे को प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. इसे ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक में शामिल कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये कि इससे कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं वो भी कम समय में. आपको बता दें कि अंडे में विटामिन ए, विटामिन बी12, विटामिन डी, विटामिन ई, आयरन, सेलेनियम, फास्फोरस और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं. इतना ही नहीं इसमें कोलीन, ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन होते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि काले या सफेद कौन से अंडे में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है.

अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि किसमें ज्यादा प्रोटीन होता है तो आपको बात दें कि काला अंडा और सफेद अंडा दोनों ही प्रोटीन के अच्छे सोर्स हैं, लेकिन काला अंडा थोड़ा आगे निकल जाता है. काले अंडे में लगभग 15.6 ग्राम प्रोटीन होता है, जो सफेद अंडों के मुकाबले लगभग दोगुना है. सफेद अंडे में भी प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है, लेकिन इसमें लगभग 6-7 ग्राम प्रति अंडा है.

काले अंडे के फायदे- (Kala Anda Khane Ke Fayde)

काले अंडे में प्रोटीन के अलावा विटामिन और मिनरल्स भी अधिक होते हैं, जो बाल, स्किन और इम्युनिटी के लिए अच्छे होते हैं. इसके अलावा, काले अंडे में फैट और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी कम होती है, जो इसे सेहत के लिए हेल्दी माना जाता है.

ये भी पढ़ें- कब्ज से लेकर डायबिटीज तक, हर मर्ज की दवा है हरीतकी, जानें सेवन करने का सही तरीका 

Latest and Breaking News on NDTV

सफेद अंडे के फायदे- (Safed Anda Khane Ke Fayde)

अंडे पोषण का भंडार हैं, सफेद अंडे में भी प्रोटीन के साथ कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचा सकते हैं.

एक दिन में कितने अंडे खा सकते हैं- (How Much Egg Eat Per Days)

एक दिन में अंडे की मात्रा व्यक्ति की उम्र, लिंग, शारीरिक गतिविधि और स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करती है. आमतौर र हेल्दी व्यक्ति एक दिन 1-2 अंडे खा सकता है.

अंडा रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com