Best Christmas Cookies 2020: क्रिसमस पर बनाएं ये 6 स्पेशल और आसान कुकीज़, यहां जानें रेसिपी

Best Christmas Cookies 2020: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है. इस दिन को यीशू मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्वभर के अलग अलग देशों में अपने-अपने तरीके से लोग क्रिसमस का त्यौहार मनाते हैं.

Best Christmas Cookies 2020: क्रिसमस पर बनाएं ये 6 स्पेशल और आसान कुकीज़, यहां जानें रेसिपी

Christmas Cookies 2020: ईसाई धर्म का सबसे खास और सबसे बड़ा पर्व है क्रिसमस.

खास बातें

  • क्रिसमस के मौके पर केक और कई प्रकार की कुकीज़ बनाई जाती है.
  • क्रिसमस कुकीज बच्चों को भी बहुत पसंद आती हैं
  • ​स्पाइसी गुआवा कुकीज़ को बनाना बेहद ही आसान है

Best Christmas Cookies 2020: क्रिसमस डे हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन को यीशू मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. क्रिसमस पर सभी एक दूसरे को मैरी क्रिसमस विश करते हैं. बच्चों को इस दिन इंतजार रहता है संता का. संता का पूरा नाम संता निकोलस था. उन्होंने अपना पूरा जीवन यीशू को समर्पित किया है. संता ईसा मसीह की मृत्यु के तकरीबन 280 साल बाद मायरा में पैदा हुए थे. उन्हें लोगों की मदद करना पसंद था और इसलिए ही वे क्रिसमस की रात बच्चों को गिफ्ट दिया करते थे. ईसाई धर्म का सबसे खास और सबसे बड़ा पर्व है क्रिसमस. विश्वभर के अलग अलग देशों में अपने-अपने तरीके से लोग क्रिसमस का त्यौहार मनाते हैं. क्रिसमस से 12 दिन के उत्सव क्रिसमसटाइड की भी शुरुआत होती है. क्रिसमस पर बहुत सारी अलग-अलग तरह की टेस्टी डिश बनाई जाती हैं. क्रिसमस पर क्रिसमस ट्री को सजाया जाता है उसमें बहुत सारे गिप्ट लटकाए जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि यीशु के माता-पिता को शुभकामनाएं देने के लिए देवदूतों ने फर के पेड़ को सितारों से सजाया था. कहा जाता है कि जर्मनी से पेड़ सजाने की परंपरा शुरु हुई थी. तो चलिए आज हम आपको क्रिसमस डे को और खास बनाने के लिए कुछ टेस्टी कुकीज बता रहे हैं. 

बेस्ट क्रिसमस कुकीजः 

कोरोनावायरस महामारी के बीच,कई परिवारों ने क्रिसमस को इस बार घर पर सेलिब्रेट करने का विचार बनाया है. अगर आप भी क्रिसमस को इस बार घर पर मनाने का इरादा बना रहे हैं. तो यकिनन ये एक बहुत ही बढ़िया विचार है, इससे आप कोरोना के खतरे से भी बचे रहेंगे और समाजिक दूरी का पालन भी हो सकेगा. तो चलिए आज हम आपको क्रिसमस को और स्पेशल बनाने के लिए कुछ रेसिपी बताते हैं जो आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए.

Christmas Recipe 2020: क्रिसमस डे पर बच्चों के लिए बनाएं ये खास रेसिपी, यहां जानें विधि

1ekfr0io

परिवारों ने क्रिसमस को इस बार घर पर सेलिब्रेट करने का विचार बनाया है 

1. क्रिसमस कुकीजः

क्रिसमस पर कुकीज नहीं खाया तो क्या खाया. मैदा, मक्खन और चीनी से बनने वाली ये स्पेशल क्रिसमस कुकीज बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बहुत पसंद आती हैं और आप चाहें तो अपने मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर ये क्रिसमस कुकीज पैक करके भी दे सकते हैं.रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

christmas cookies

2. क्रिसमस ब्राउनी: 

क्रिसमस के मौके पर केक और कई प्रकार की कुकीज़ बनाई जाती है. इसी वजह से हम लेकर आए हैं क्रिसमस स्पेशल ब्राउनी रेसिपी. जिसका स्वाद चॉकलेट से भरा होता है जो बच्चों और बड़ों दोनों को ही पसंद आएगा. यह बनाने में काफी आसान है. तो इस क्रिसमम स्पेशल ब्राउनी रेसिपी को घर पर जरूर ट्राई करें. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे मिलावटी दूध का सेवन, इन 6 तरीकों से जानें दूध असली है या नकली!

christmas brownies

3. शुगर कुकीज़ रेसिपी: 

इस कुकीज़ को आप क्रिसमस के मौके बना सकते हैं. संडे के दिन भी अगर आप चाय के साथ कुछ अच्छा खाना चाहते हैं, तो ये कुरकुरी शुगर कुकीज़ ट्राई कर सकते हैं. इसमें आप रंग-बिरंगी आइसिंग देकर सुंदर भी बना सकते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

 ड्राई फ्रूट के साथ बनाएं स्वादिष्ट और पौष्टिक खीर, फ़ूड वीडियो के लिए NDTV ज़ायका सब्सक्राइब करें.

4. गुआवा कुकीज़ः

स्पाइसी गुआवा कुकीज़ को आप क्रिसमस सेलिब्रेशन और शाम की चाय के लिए स्नैक के रूप में बना सकते हैं. ​स्पाइसी गुआवा कुकीज़ को बनाना बेहद ही आसान है, इन कुकीज़ को बनाने के लिए कुछ मसालों का भी इस्तेमाल किया जाता है. कुकीज़ का यह अलग स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

5. नो बेक कुकीज़ रेसिपी: 

ये कुकीज़, जिन्हें बेक करके नहीं बनाया जाता है. ये केवल ओटमील और पीनट बटर से तैयार किए जाते हैं. ये बनाने में काफी आसान है और इस इज़ी रेसिपी को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. इतना ही नहीं आप इन्हें घर पर मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

no bake cookies

6. बेकिंग पाउडरः

क्रिसमस के मौके पर अगर आप भी टेस्टी और घर पर आसानी से बनने वाली कुकीज के बारे में सोच रहे हैं, तो आप इस बेकिंग पाउडर बिस्कुट को सुनहरे रंग का होने तक बेक करें. और बनाएं, ये अंदर से मुलायम और बाहर से नमी वाली बनावट जैसे दिखाई देते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

mcekkk2o

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Immunity Boosting Foods: मौसमी संक्रमण से बचना है तो डाइट में शामिल करें, ये 5 बेहतरीन फूड्स

Health Benefits Of Peanuts: हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करती है मूंगफली, जानें 7 बेहतरीन लाभ!

Viral Twitter Thread: ट्विटर पर खूब वायरल हो रही है फ्रेंच फ्राइज़ टोस्ट की ये थ्रेड

Egg Curry Recipes: सिम्पल अंडा करी खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई ये 6 यूनिक एग करी रेसिपीज

Winter Recipe: सर्दियों में इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए सोंठ और मेथी के लड्डू का करें सेवन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

6 Best Noodles Recipes: यहां देखें नूडल्स से बनने वाली 6 स्नैक्स रेसिपीजः