विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2020

Christmas Special 2020: इन 5 बेहतरीन तरीकों से बनाएं क्रिसमस को स्पेशल!

Christmas Special 2020: कोविड-19 की वजह से कई परिवारों ने क्रिसमस को इस बार घर पर सेलिब्रेट करने का विचार बनाया है. वैसे भी कहा जाता है, कि छुट्टियों और त्योहारों को मनाने के लिए घर जैसी कोई और जगह नहीं हो सकती है.

Christmas Special 2020: इन 5 बेहतरीन तरीकों से बनाएं क्रिसमस को स्पेशल!
Christmas 2020: क्रिसमस फेस्टिवल को मनाने के लिए आप कई तरह के डिश घर पर बना सकते हैं.

Christmas Special 2020: कोरोनोवायरस महामारी के बीच,कई परिवारों ने क्रिसमस को इस बार घर पर सेलिब्रेट करने का विचार बनाया है. वैसे भी कहा जाता है, कि छुट्टियों और त्योहारों को मनाने के लिए घर जैसी कोई और जगह नहीं हो सकती है. अगर आप भी क्रिसमस को इस बार घर पर मनाने का इरादा बना रहे हैं. तो यकिनन ये एक बहुत ही बढ़िया विचार है, इससे आप कोरोना के खतरे से भी बचे रहेंगे और समाजिक दूरी का पालन भी हो सकेगा. और सबसे अच्छी बात की आप अपने परिवार के साथ इस फेस्टिवल का मजा ले सकेंगे. आप इस दिन को बेहतरीन बना सकते हैं. क्रिसमस फेस्टिवल को मनाने के लिए आप कई तरह के डिश घर पर बना सकते हैं. और अपने परिवार के साथ इंजॉय कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको ऐसे पांच आइडिया बताते हैं. जो आप इस क्रिसमस पर ट्राई कर सकते हैं. 

क्रिसमस फेस्टिवल घर पर स्पेशल बनाने के लिए अपनाएं ये पांच तरीकेः

1. नाश्ताः

क्रिसमस की सुबह जब हम उठते हैं, तो आपके पास बहुत से गिफ्ट होते हैं, जिनको खोलने के लिए काफी एनर्जी लगती है. तो अपनी एनर्जी को बूस्ट करने के लिए एक हेल्दी ब्रेकफास्ट का ऑप्शन चुन सकते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

khntj17g

एनर्जी को बूस्ट करने के लिए एक हेल्दी ब्रेकफास्ट का ऑप्शन चुन सकते हैं 

2. क्रिसमस कुकीजः

क्रिसमस को कुकीज के साथ डेकोरेट करने के लिए आप घर पर कुकीज बना सकते हैं. और उन्हें डेकोरेट कर सकते हैं.  रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

smjgfro

क्रिसमस को कुकीज के साथ सेलिब्रेट करें. 

3. डेकोरेशनः

त्योहारों के समय में आप सबसे ज्यादा घर पर समय बिताने वाले हैं. तो आपको अपने वजट के हिसाब से घर को कुछ चीजों से सजाना चाहिए, जो आपके फेस्टिवल को और मूड दोनों को अच्छा कर सके. 

ts2qvrd8

अपने वजट के हिसाब से घर को कुछ चीजों से सजाएं 

4. कॉकटेलः

सर्दियों के मौसम में बहुत से फेस्टिव कॉकटेल फ्लेवर्स है. जिन्हें आप इस बार ट्राई कर सकते हैं. अगर आप कोरोनामहामारी को देखते हुए इस त्योहार को माना रहे हैं. तो आपको क्रिसमस की सुबह गर्म काढ़े या चाय के साथ करना चाहिए. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

c6nkvjko

सर्दियों के मौसम में बहुत से फेस्टिव कॉकटेल फ्लेवर्स है. 

5. डिनरः

क्रिसमस जैसा खास मौका हो और क्रिसमस डिनर की बात न हो ऐसा तो ही नहीं सकता है. डिनर को खास बनाने के लिए आप पहले से ही मेनू तैयार कर लें. कि आपको डिनर में क्या स्पेशल बनाना है. नॉन वेज खाने के शौकीन लोगों के लिए सी फूड को स्नैक्स के तौर पर डिनर की लिस्ट में शामिल किए जा सकते. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

1ciblp58
सी फूड को स्नैक्स के तौर पर डिनर में शामिल कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com