विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2020

Benefits Of Ghee: कई घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल होता है घी, जानें घी के 6 शानदार स्वास्थ्य लाभ

Benefits Of Ghee: देसी घी! खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक माना जाता है. घी, दूध से बनाया जाता है. घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ए और ब्यूटिरिक एसिड पाए जाते हैं जो हेल्थ के लिए काफी लाभदायक माने जाते हैं.

Benefits Of Ghee: कई घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल होता है घी, जानें घी के 6 शानदार स्वास्थ्य लाभ
Benefits Of Ghee: इम्यूनिटी और पूरे हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता है
  • घी खाना इम्यूनिटी लिए फायदेमंद माना जाता है
  • डैंड्रफ की समस्या होने पर घी का इस्तेमाल करना फायदेमंद माना जाता है.
  • घी में फैटी एसिड और ओमेगा-6 फैटी एसिड के गुण पाए जाते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Benefits Of Ghee: भारत के सबसे क़ीमती खाद्य पदार्थों में से एक, घी और मक्खन है. जिसे सदियों से स्वास्थ्य और उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है. घी (Ghee) हमारे खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य(Health) के लिए भी लाभदायक माना जाता है. घी, दूध से बनाया जाता है. जिसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ए, ब्यूटिरिक एसिड और हेल्दी फैट होते हैं. जो हमारी इम्यूनिटी (Immunity)और पूरे हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता है. घी का इस्तेमाल कई घरेलू नुस्खे में किया जाता है. जो हमारी सुदंरता(Beauty) और हेल्थ के लिए मददगार हो सकता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं घी के घरेलू नुस्खे.

स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं घी के ये घरेलू नुस्खेः

1. डाइजेशनः

घी को डाइजेशन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. घी को रात में सोते समय गर्म पानी के साथ दो चम्मच इस्तेमाल करने से डाइजेशन अच्छा रहता है.

2. सर्दीः

सर्दी होने से कुछ लोगों को लगातार छींक आने लगती है जो बहुत ही कष्टदायक होती है. इसकी वजह से कभी-कभी सांस लेने में भी तकलीफ होती है. तब आप घी के ये घरेलू नुस्खे अजमाकर आराम पा सकते हैं. बस आपको इतना करना है. घी की कुछ बूंद नाक में डाले और थोड़ी देर के लिए आराम करें. इससे बंद नाक और छींक आने में आराम मिल सकता है.

3. डायबिटीजः

डायबिटीज के रोगियों को खाने में घी का इस्तेमाल करना चाहिए. ये उनके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है. डायबिटीज के मरीज घी को रोटी या चावल के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Protein Foods: प्रोटीन के 5 बेस्ट स्रोत

आंध्र क्रैब मीट मसाला रेसिपी

4378da58

घी खाना हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता है.

4. स्किनः

स्किन को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए आप घी का इस्तेमाल कर सकते हैं. घी में हल्दी और बेसन को मिलाकर फेस पेक बनाएं और इसे फेस पर लगाएं. फिर कम से कम 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें. ये आपके चेहरे पर ग्लोइंग लाने का काम कर सकता है. 

Healthy Heart Diet: हार्ट को हेल्दी रखने के लिए ओट्स से बनाएं ये 11 शानदार स्नैक्स

5. डैंड्रफः

डैंड्रफ की समस्या होने पर घी का इस्तेमाल करना फायदेमंद माना जाता है. घी को नींबू के रस में मिलकार बालों में लगाने से बालों की डैंड्रफ कम हो सकती हैं, और ये स्कैल्प के लिए भी फायदेमंद माना जाता है.

6. मोटापाः

वजन घटाने में घी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद माना जाता है. घी में फैटी एसिड और ओमेगा-6 फैटी एसिड मौजूद होने से ये आपके वजन को घटाने में मदद कर सकता है. 


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.   

 फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहे.

Diabetes Diet: डायबिटीज के मरीज ट्रैवलिंग का बना रहे हैं प्लान, तो साथ लेकर जाएं ये 5 फूड्स

World Vegetarian Day 2020: विश्व शाकाहारी दिवस पर ट्राई करें ये 9 बेस्ट वेजिटेरियन रेसिपीज़़

International Coffee Day 2020: कॉफी पीने के हैं शौकिन, तो जानें कॉफी के ये 4 फायदे!

सिर्फ 30 मिनट के अंदर तैयार होंगी ये स्वादिष्ट शाकाहारी रेसिपीज, ट्राई करें इन 14 वेज रेसिपीज को

Diabetes Diet: ब्लड शुगर लेबल को कंट्रोल करने के लिए रामबाण है नीम की पत्तियों का काढ़ा, यहां देखें विधि

Health Benefits Of Potatoes: इम्यून सिस्टम से लेकर वेट लॉस तक, जानें आलू खाने के ये 7 चमत्कारी फायदे!

Vitamin D Benefits: कोविड-19 रोगियों की रिकवरी में मददगार है विटामिन डी, इन 6 फूड्स को डाइट में करें शामिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com