विज्ञापन

आज क्या बनाऊं: रेगुलर अंडा से करी से हटकर एक बार ट्राई करें अंडा मलाई कोरमा, नोट करें आसान रेसिपी

Anda Malai Korma: रोज-रोज एक ही तरह का खाना खा-कर हम सभी बोर हो जाते हैं, अगर आप भी अपने रेगुलर अंडे करी को यूनिक ट्विस्ट देना चाहते हैं, तो आप इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं.

आज क्या बनाऊं: रेगुलर अंडा से करी से हटकर एक बार ट्राई करें अंडा मलाई कोरमा, नोट करें आसान रेसिपी
Anda Malai Korma: कैसे बनाएं अंडा मलाई कोरमा.

Anda Malai Korma Recipe: संडे हो या मंडे रोज खाएं अंडे ये तो कहावत हम बचपन से सुनते आए हैं. अंडे को प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. अगर आप भी अंडे खाने के शौकीन हैं और रोज-रोज एक ही तरह की करी खा-कर बोर हो गए हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. क्योंकि आज हम आपको अंडा करी की एक यूनिक रेसिपी बता रहे हैं. इंस्टाग्राम पर chef_nehalkarkera ने अंडा मलाई कोरमा की रेसिपी शेयर की है. जिसे आप लंच और डिनर में ट्राई कर सकते हैं. इस डिश को आप कम समय में आसानी से तैयार कर सकते हैं, वो भी किचन में मौजूद सामग्री के साथ. तो चलिए बिना किसी देरी के रेसिपी पर चलते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे बनाएं अंडा मलाई कोरमा- (How To Make Anda Malai Korma)

सामग्री- 

  • 4-5 उबले अंडे
  • 1 कप धनिया पत्ती (डंठल सहित)
  • 8-10 पुदीने की पत्तियां
  • 2 मध्यम आकार के प्याज, मोटे तौर पर कटे हुए
  • 10-12 छोटी लहसुन की कलियां
  • 1 छोटा टुकड़ा अदरक
  • 10-12 साबुत काजू
  • ½ कप दही
  • ¼ कप मलाई
  • 1½ छोटा चम्मच जीरा
  • ¼ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
  • ½ छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच चाट मसाला
  • ¼ छोटा चम्मच काला नमक
  • स्वादानुसार नमक
  • 3-4 बड़े चम्मच तेल
  • आवश्यकतानुसार पानी
  • गार्निश के लिए ताजा हरा धनिया

विधि-

1. अंडों को उबालें, छीलें और उनमें छोटे-छोटे कट लगाएं ताकि मसाला अंदर तक जा सके.

2. ब्लेंडर में धनिया पत्ती, पुदीना पत्ती, प्याज, लहसुन, अदरक, काजू और थोड़ा सा पानी डालें. बारीक पेस्ट बना लें.

3. कढ़ाई में तेल गरम करें. उबले हुए अंडों को हल्का सुनहरा होने तक तलें. निकालकर अलग रख दें.

4. उसी तेल में जीरा डालें. उसे चटकने दें.

5. पिसा हुआ पेस्ट डालें और मध्यम-धीमी आंच पर 7-8 मिनट तक भूनें जब तक कि अधिकांश नमी सूख न जाए और तेल निकलने लगे.

6. हल्दी, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला, काला नमक और नमक डालें. अच्छी तरह मिलाएं और मसालों को 2 मिनट तक पकाएं.

7. लगभग 3/4 कप पानी डालें. मध्यम-धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं, बीच-बीच में चलाते रहें जब तक कि तेल ऊपर न आ जाए.

8. आंच धीमी कर दें. दही को फेंटकर डालें और अच्छी तरह मिलाएं. इससे पानी निकलेगा, इसे एक मिनट तक उबलने दें.

9. तले हुए अंडे और क्रीम डालें, और यदि आवश्यक हो तो थोड़ा पानी और डालें. धीरे से मिलाए.

10. ढककर 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.

11. यदि आवश्यक हो तो थोड़ा पानी डालकर गाढ़ापन ठीक करें. नमक-मिर्च चख लें.

12. कटी हुई ताज़ी हरी धनिया पत्ती से गार्निश कर गरमागरम सर्व करें.

यहां देखें पूरा वीडियो- 

ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: प्रोटीन से भरपूर है ये पॉपुलर इंडो-चाइनीज डिश, फटाफट नोट करें रेसिपी

World Health Day पर Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com