
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के चलते पहले ताली और थाली के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने, सामाजिक जुड़ाव और एकता के लिए देश वासियों से घर की लाइट बंद करने की अपील की थी. इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं, लेकिन एक डूडल ने सबका ध्यान खींच लिया. जी हां! अमूल ने अपने ट्वीटर हैंडल (Amul Doodle) पर एक डूडल पोस्ट किया, जो काफी सुर्खियों में रहा. हालांकि जब पीएम मोदी ने ताली या थाली बजाने की अपील की थी तब भी अमूल ने एक कार्टून बनाया था, घर की लाइटें बुझाकर दिया, मोमबत्ती, टॉर्च जलाने की अपनी के बाद अमूल ने एक बार फिर अपने कार्टून आइडिया से लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल, अमूल ने पीएम मोदी की लाइट ऑफ अपील को लेकर मजेदार कार्टून बनाया है.
Quarantine Cooking: क्वारंटाइन के दौरान इन 4 हेल्दी और आसान स्नैक्स को घर पर चुटकियों में बनाएं
कार्टून में अमूल गर्ल अंधेरे में एक लालटेन और एक मोमबत्ती के साथ खड़े हुए नजर आ रही है. इसके साथ कार्टून के साइड में अमूल लिखा हुआ है जिसके ठीक नीचे लिखा है- बत्ती ऑफ बटर ऑन! इस कार्टून पोस्टर को शेयर करते हुए अमूल ने लिखा, पीएम मोदी ने देश की जनता से रविवार रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती और दिया जलाने की अपील की है. अमूल के इस कार्टून को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और कई लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं.
Lockdown Cooking: बॉलीवुड सेलेब्स में अब Malaika Arora ने दिखाया हुनर, बनाए बेसन के लड्डू
एक यूजर ने लिखा- श्री आरके नारायन के बाद अगर कोई अपने व्यंग और हास्य की झलक दिखा सकता है तो यह अमूल की रचनात्मक टीम है.
After Late Shree RK Narayan Ji if anyone who can show glimpse of his sarcasm & humour, it's Amul creativity team. Hats Off Bros...https://t.co/9xisSH1oUb
— ???????? Rajnish Sood ???????? (@Rajnish_Sood_) April 4, 2020
यहां कुछ प्रतिक्रियाएं हैं जो अमूल के इस डूडल पर यूजर्स ने दी हैं.
I always love the Amul Butter ad...whoever gives Idea...Hats off to them...This ad is Superb????????????
— ????????Gayatri Hiremath(ಗಾಯತ್ರಿ ಹಿರೆಮಠ) (@Gayatrimath10) April 4, 2020
Amul please can you deliver the Delicious Amul Milk Choclates to my place...Im missing it soo much ..thats my daily after dinner Meetha :( but now no amul choclates nothing
— BadFan (@Anx66597008) April 4, 2020
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 5 अप्रैल को देश वासियों से 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइट्स बंद करने की अपील की और कहा कि सभी घर की बालकनी या दरवाजे पर आकर दिया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैस लाइट जलाएं. इससे पहले भी पीएम ने ताली और थाली बजाने की भी अपील की थी.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Sonam Kapoor ने आनंद आहूजा के लिए फिर बनाया खाना, इस बार था स्वादिष्ट 'Quarantine' Breakfast
Unique Recipe: सिंपल नहीं इस बार Dalgona Coffee से घर पर बनाएं स्वादिष्ट कॉफी केक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं