
सर्दियों में कम पानी पीने के नुकसान
खास बातें
- सर्दियों की ठंडक प्यास का अहसास ही नहीं होने देती है.
- सर्दियों में भी समय समय पर पानी पीते रहना चाहिए.
- सर्दियों में कम पानी पीने की वजह से कई हेल्थ इश्यूज होने लगते हैं.
Winter Health Care Tips: गर्मी का मौसम अपने आप बार-बार पानी पीने पर मजबूर करता है. लेकिन सर्दियों की ठंडक प्यास का अहसास ही नहीं होने देती. जिसका नतीजा ये होता है कि पानी पीने की मात्रा बहुत कम हो जाती है. मौसम कोई भी हो, आपको प्यास का अहसास हो या न हो लेकिन शरीर को जितनी जरूरत है उतना पानी उसे मिलना जरूरी है. ऐसा नहीं होगा तो शरीर में पानी की कमी होने लगेगी. जिसके कई नुकसान हो सकते हैं. शरीर के कुछ हिस्सों पर इसका गंभीर असर दिख सकता है. इन परेशानियों को जानिए, समझिए और फिर कोशिश करते रहिए कि आप सर्दियों में भी समय समय पर पानी पीते रहें.पानी कम पीने का सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि शरीर हाइड्रेट नहीं रह पाता. जिसकी वजह से दूसरे कई हेल्थ इश्यूज होने लगते हैं. शरीर का तापमान सामान्य रखने के लिए, डाइजेशन प्रॉपर रखने के लिए पर्याप्त पानी की जरूरत होती है.
कम पानी पीने के नुकसान | Disadvantages of drinking less water

कब्ज की परेशानी
यह भी पढ़ें
Winter Hair Care: सर्दियों में इन गलतियों की वजह से बेजान हो जाते हैं आपके बाल, जानें बालों को सेट रखने का तरीका
Dandruff and Hair fall: सर्दी में कर रहे हैं ये गलती तो सिर में हो सकती है डैंड्रफ, झड़ने लगेंगे बाल
Health Tips: क्या सर्दियों में आपकी उंगलियां भी हो जाती हैं ठंडी, अपनाएं ये Winter Hacks
पानी की मात्रा कम होगी तो कब्ज की परेशानी भी हो सकती है. खाना ठीक से पचाने के लिए शरीर को पर्याप्त पानी चाहिए. अगर पानी की मात्रा कम हुई तो पाचन क्रिया गड़बड़ा जाएगी. जिसकी वजह से कब्ज की मुश्किल हो सकती है.

रूखी व सूखी त्वचा
पानी कम पिएंगे तो उसका असर स्किन पर भी पड़ेगा ही. वैसे भी सर्दियों में त्वचा का रूखापन परेशान करता है. पानी की मात्रा कम होने से ये मुश्किल और बढ़ेगी.

Photo Credit: iStock
किडनी पर असर
किडनी को ढंग से काम करने के लिए पानी की जरूरत होती है. पानी कम होगा और किडनी पूरी ताकत से काम करेगी तो यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन या ट्रैक में जलन की शिकायत हो सकती है. किडनी स्टोन का भी डर बढ़ सकता है.

Photo Credit: iStock
थकान होना
पानी कम पीने का असर शरीर की सारी क्रियाओं पर पड़ता है. साथ ही मेंटल हेल्थ भी इससे प्रभावित होती है. यही वजह है कि पानी कम पीने से थकान भी महसूस होती है. क्योंकि शरीर में बहते खून को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती.
Periods में यौन संबंध ठीक या गलत... एक्ससपर्ट से जानें
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.