Health Benefits Of Jamun: गर्मियों के मौसम में आने वाले काले रसीले जामुन खाने का मजा ही कुछ और होता है. असल में ये सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी काफी गुणकारी माने जाते हैं, खासतौर पर डायबिटीज रोगियों के लिए. इतना ही नहीं जामुन (Benefits Of Jamun) के बीज भी स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं. दरअसल जामुन में एंटीऑक्सीडेंट, फ्लेवोनोइड, विटामिन सी, जिंक और कैल्शियम के गुण पाए जाते हैं. आयुर्वेद में जामुन के बीज को लाभदायक माना जाता है. जामुन बीज में एंटी-डायबिटिक गुण पाया जाता है, जो डायबिटीज के खतरे से बचाने में मदद कर सकता है. गर्मियों में जामुन को डाइट में शामिल कर शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. तो चलिए देर किस बात की जानते हैं जामुन खाने के फायदे.
जामुन खाने के फायदे- Jamun Khane Ke Fayde:
1. डायबिटीज-
डायबिटीज रोगियों के लिए जामुन का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है. डायबिटीज में जामुन की गुठलियों को सुखाकर, पीसकर उनका सेवन कर शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं.
2. पाचन-
पाचन संबंधी समस्या से परेशान हैं तो जामुन का सेवन करें. जामुन में पाए जानें वाले पोषक तत्व पेट संबंधी समस्या को दूर कर शरीर की पाचनशक्ति को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं.
3. दस्त-
गर्मियों के मौसम में पानी की कमी से अक्सर दस्त की समस्या परेशान करती है. दस्त की समस्या होने पर आप जामुन के जूस में सेंधा नमक डालकर पी सकते हैं.
4. मुंह के छाले-
अगर आपको भी गर्मी के दिनों में छालों की समस्या रहती है, तो आपके लिए जामुन खाना फायदेमंद हो सकता है. जामुन के रस में पाए जाने वाले गुण छालों की समस्या को दूर करने में मदद कर सकते हैं.
पीरियड में यौन संबंध बनाना ठीक या ग़लत... Expert Explain
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं