विज्ञापन

आज क्या बनाऊं: मार्केट जैसे रसीले काले जामुन कैसे बनाएं, नोट करें आसान तरीका

Black Gulab Jamun: अगर आप भी मीठा खाने के शौकीन हैं और मार्केट की जगह घर पर बनाकर खाना चाहते हैं, तो इस विधि से घर पर बनाएं बिल्कुल मार्केट जैसे काले गुलाब जामुन.

आज क्या बनाऊं: मार्केट जैसे रसीले काले जामुन कैसे बनाएं, नोट करें आसान तरीका
Black Gulab Jamun: कैसे बनाएं काले गुलाब जामुन.

Black Gulab Jamun Recipe: काला गुलाब जामुन हर भारतीय का फेवरट स्वीट है. यह न केवल स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि अपनी गहरी रंगत, अलग बनावट और खास बनाने की विधि के कारण भी लोगों को बेहद पसंद आता है. आम गुलाब जामुन से अलग, काला गुलाब जामुन बाहर से गहरा भूरा या लगभग काले रंग का होता है और अंदर से बेहद मुलायम व रसीला. sumiscookingcorner_yt ने अपने इंस्ट्राग्राम पर काला गुलाब जामुन बनाने का वीडियो शेयर किया है.

काले गुलाब जामुन का इतिहास- (History of Black Gulab Jamun)

गुलाब जामुन का इतिहास मध्य एशिया और फारसी किचन से जुड़ा माना जाता है. कहा जाता है कि यह मिठाई फारस के “लुक़मत-अल-क़ादी” नामक व्यंजन से प्रेरित है, जिसे मुग़ल काल में भारत लाया गया. भारत आने के बाद इसमें दूध से बने खोए, देसी घी और चीनी की चाशनी का उपयोग शुरू हुआ और धीरे-धीरे यह भारतीय स्वाद के अनुसार ढल गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे बनाएं काला गुलाब जामुन- (How To Make Black Gulab Jamun)

सामग्री-

आटे के लिए-

  • छेना (ताज़ा पनीर) – 1 कप
  • कसा हुआ मावा/खोया (बिना मीठा) - 100 ग्राम
  • दूध पाउडर - 2 बड़े चम्मच
  • मैदा (ऑल-पर्पस फ्लोर) – 2 बड़े चम्मच
  • सूजी (सेमोलिना) – 2 बड़े चम्मच
  • पिसी हुई चीनी - 2 बड़े चम्मच
  • इलायची पाउडर - ⅛ छोटा चम्मच
  • बेकिंग सोडा – ⅛ छोटा चम्मच
  • तेल या घी – तलने के लिए

चीनी की चाशनी के लिए-

  • चीनी – 2 कप
  • पानी – 2 कप
  • इलायची की फली – 2-3
  • केसर के कुछ धागे (वैकल्पिक)
  • केवड़ा जल - 1 छोटा चम्मच

विधि-

  1. काला गुलाब जामुन बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में दूध उबालें.
  2. फिर इस दूध में  डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.
  3. जब दूध फट जाए तो इसे एक सूती कपड़े की मदद से पानी डालकर छान लें और पान निचोड़ दें.
  4. अब एक पैन में शक्कर, पानी, इलायची और केसर डाल कर अच्छे से मिक्स करें.
  5. इस पानी को तब तक पकाएं जब तक एक तार की चाशनी न बनने लगे.
  6. अब एक बाउल में घर का बना छेना यानि जो दूध फाडकर हमने बनाया, खोया, सूजी, चीनी पाउडर, दूध पाउडर, मैदा डालकर सभी को अच्छे से मिक्स कर लें. 
  7. अब ऊपर से इलायची पाउडर और बेकिंग सोड़ा मिलाएं.
  8. अब इससे छोटे-छोटे बॉल बनाएं और पैन में तेल गरम करके फ्राई करें.
  9. इन्हें धीमी आंच पर ही फ्राई करें. 
  10. एक प्लेट में निकालें और चाशनी में डाल दें. कुछ देर बाद चाशनी से निकाल कर सर्व करें.

ये भी पढ़ें-  आज क्या बनाऊं: घर आए गेस्ट के लिए डिनर में बनाएं मेथी मटर मलाई पनीर, नोट करें आसान रेसिपी

World Health Day पर Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com