Green Tea: ग्रीन टी को लेकर अलग-अलग तरह के मत सामने आते हैं, कोई ग्रीन टी को सेहत के लिए फायदेमंद बताता है तो कोई साइडइफेक्ट्स (Side Effects) की बात करता है. रिपोट्स में यह बात भी सामने आई है कि ग्रीन टी पाने से लीवर (Liver) इफेक्ट होता है. ग्रीन टी पीने से लोगों को अच्छे रिजल्ट्स भी मिलते हैं. नियमित ग्रीन टी पीने से शरीर में जमा फैट (Fat) कम हो सकता है. वजन घटाने (Weight Loss) के लिए ग्रीन टी के असरदार हो सकती है. ज़्यादातर लोग इसका सेवन सिर्फ मोटापा घटाने (Reduce Obesity) के लिए करते हैं. ग्रीन टी के जहां कई फायदे हो सकते हैं वहीं कई नुकसान भी हैं? यह सवाल भई अक्सर उठता है कि क्या ग्रीन टी पीने से नुकसान (Harm From Drinking Green Tea) होता है. ग्रीन टी के साइड-इफेक्टस् क्या हैं, क्या वाकई यह लीवर के लिए नुकसानदायक? ऐसे कई सावाल हैं जो आपको जानने जरूरी हैं. चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है जिससे ज्यादातर लोगों के दिन की शुरूआत होती है. चाय आपको पूरा दिन एक्टिव बनाए रखने में मदद कर सकती है.
इस तरीके के साथ बनाएं ग्रीन टी को परफेक्ट, देखें वीडियो
चाय को लेकर लोगों के अपने-अपने विचार हैं, जहां कुछ लोग यह सोचते हैं कि चाय पीने से फुर्ती बनी रहती है तो वहीं कुछ लोग चाय पीना सही नहीं समझते है. मगर हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि एक नियमित मात्रा में इसका सेवन करना बुरा नहीं है, लेकिन वो कहते हैं न अति हर चीज की बुरी होती है. तो यहां जानिए ग्रीन टी पीने के क्या नुकसान...
Diabetes: कैसे ग्रीन-टी करती है ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल! जानें ग्रीन-टी के फायदे
ग्रीन टी के साइडइफेक्ट्स | Green Tea Side Effects
1. ग्रीन टी के ज्यादा सेवन से हो सकते हैं नुकसान
हर चीज की अति बुरी होती है. इसी तरह हर चीज को संतुलित मात्रा में सेवन करना चाहिए. माना जाता है कि रोजाना 2-3 कप ग्रीन टी पीने से नुकसान नहीं होता. लेकिन अगर कोई व्यक्ति इससे भी अधिक ग्रीन टी पीए तो शरीर पर इसके साइड-इफेक्ट्स दिखायी देने लग सकते हैं.
खाने से जुड़ी ये बुरी आदतें देती हैं कैंसर को बुलावा
2. ग्रीन टी से लीवर को हो सकता है नुकसान
कुछ समय पहले एक स्टडी रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि, ज्यादा ग्रीन टी पीने से लीवर को नुकसान हो सकता है. ग्रीन टी की अधिक मात्रा सेवन से लीवर की काम करने प्रक्रिया में में गड़बड़ी आ सकती है. लीवर को काम करने में परेशानी हो सकती है. इसके चलते लीवर से जुड़े डिसॉर्डर और इंफेक्शन भी हो सकते हैं.
कैंसर-रोधी दवाओं से किडनी को हुए नुकसान से बचाने में मदद करेगी ग्रीन-टी
3. एनिमिया की वजह बन सकती है ग्रीन टी
भोजन से मिलने वाला आयरन शरीर में हिमोग्लोबिन बढ़ाने का काम करता है. आयरन की कमी के कारण एनिमिया या शरीर में खून की कमी हो सकती है. विभिन्न स्टडीज़ में यह बात कही गयी है कि ग्रीन टी ज़्यादा पीने से शरीर में खून की कमी हो सकती है. दरअसल आयरन को अवशोषित करने की क्षमता ग्रीन टी पीने से प्रभावित हो जाती है. इसके अलावा भोजन से मिलने वाले मिनरल्स का भी अवशोषण शरीर नहीं कर पाता. नतीजतन एनिमिया और कमज़ोरी जैसी कई समस्याएं महसूस होने लगती हैं.
और खबरों के लिए क्लिक करें
पेट की धमनियों को टूटने से बचाएगी ग्रीन टी
दिन में छह से सात कप ग्रीन टी, रखेगी हृदय रोग को दूर
Green Tea : कैंसर और दिल की बीमारी से बचना हो तो आदत डालें ग्रीन टी की
Healthy Breakfast Tips: वजन घटाने के लिए ये नाश्ता है जरूरी! रहेंगे हेल्दी और फिट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं