विज्ञापन
This Article is From May 02, 2016

सुजैन खान ने कहा, ऋतिक से कभी नहीं होगी सुलह, अटकलें लगाना बंद करें

सुजैन खान ने कहा, ऋतिक से कभी नहीं होगी सुलह, अटकलें लगाना बंद करें
सुजैन और ऋतिक साल 2014 में अलग हो गए थे (फाइल फोटो)
मुंबई: सुजैन खान ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि वह अपने पूर्व प्रति ऋतिक रोशन के पास वापस जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके बीच कभी सुलह नहीं होगीा। इन दोनो के दो बच्चे हैं। दंपति 2014 में अलग हो गया था।

सुजैन ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरा लोगों से अनुरोध है कि वे अटकलें लगाना बंद करें। ऋतिक के साथ कभी सुलह नहीं होगी। लेकिन हम हमेशा अच्छे माता पिता रहेंगे। यह हमारी पहली प्राथमिकता है।'
गौरतलब है कि हाल ही में इन दोनों को बच्चों के साथ इकट्ठे देखा गया था, जिसके बाद सुजैन और ऋतिक के फिर से करीब आने की अटकलें लगाई जाने लगीं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुजैन खान, ऋतिक रोशन, सुजैन ऋतिक का तलाक, ट्विटर, Sussanne Khan, Hritik Roshan, Twitter