विज्ञापन
This Article is From May 05, 2016

कंगना रनौत के पक्ष में खड़ी हुईं विद्या बालन

कंगना रनौत के पक्ष में खड़ी हुईं विद्या बालन
हृतिक रोशन और कंगना रनौत (फाइल फोटो)
मुंबई: ह्रितिक रोशन और कंगना रनौत की लड़ाई में पहली बार कोई सामने खड़ा हुआ है और कंगना की सराहना की है। आम तौर पर बॉलीवुड से कोई भी कंगना के पक्ष में या इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देने से कतराता नजर आता रहा है। कुछ इक्का-दुक्का साथ मिला है तो वह मिला है ह्रितिक रोशन को। मगर अब विद्या बालन ने मीडिया के सामने कंगना के पक्ष में बात की और कहीं न कहीं माना कि ह्रितिक के खिलाफ कंगना की लड़ाई सही है।

औरतों का अपने लिए आवाज उठाना मुश्किल  
अपनी आने वाली फिल्म 'तीन' के ट्रेलर रिलीज़ के मौके पर जब मीडिया ने कंगना और ह्रितिक के विवाद पर पूछा तब विद्या ने कहा कि "मैं खुश हूं कि कंगना अपने लिए खड़ी हुई है। हम औरतें दूसरों के लिए खड़े होते हैं मगर अपने लिए आवाज उठाना मुश्किल होता है।"

सोशल मीडिया पर कंगना को बनाया जा रहा निशाना
जब से ह्रितिक और कंगना के बीच रिलेशनशिप को लेकर विवाद शुरू हुआ है तभी से दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं। दोनों एक दूसरे को गलत कह रहे हैं। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। इस बीच बॉलीवुड से संजय गुप्ता, अध्ययन सुमन जैसे कुछ लोग ह्रितिक के पक्ष में आए और कंगना को गलत कहा। सोशल मीडिया में भी कंगना को बुरा भला कहा जा रहा है और लोग कंगना को लेकर जमकर आपत्तिजनक बातें लिख रहे हैं। ऐसे में विद्या बालन की एक आवाज कंगना के पक्ष में उठी है, जो शायद कंगना को थोड़ा सुकून दे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हृतिक रौशन, कंगना रनौत, विद्या बालन, बालीवुड, कंगना के पक्ष में विद्या, Hritik Roshan, Kangna Ranaut, Vidhya Balan, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com