विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2012

वर्षा भोंसले खुदकुशी मामला : आशा, लता मंगेशकर के बयान होंगे दर्ज

वर्षा भोंसले खुदकुशी मामला : आशा, लता मंगेशकर के बयान होंगे दर्ज
मुम्बई: मुम्बई पुलिस वर्षा भोंसले आत्महत्या मामले में उनकी मां एवं प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले एवं मौसी लता मंगेशकर के बयान दर्ज करेगी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के एक दिन बाद भी आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए हाथ-पांव मार रही है।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आशा एवं लता मंगेशकर के बयानों को दर्ज किया जाएगा ताकि वर्षा के आत्महत्या के पीछे कारण का पता चल सके।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आशा की बहन उषा मंगेशकर, नौकरानी दीपाली माने एवं चालक विजय के बयान दर्ज हो चुके हैं।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, "सदमे में होने के कारण नजदीकी परिजनों से पूछताछ नहीं हो सकी है।"

पुलिस ने बताया कि जल्द ही आशा, उनकी बड़ी बहन लता एवं वर्षा के पूर्व पति हेमंत केंकरे के बयान दर्ज किए जाएंगे।

पुलिस के अनुसार बेल्जियम की जिस पिस्टल से वर्षा ने आत्महत्या की थी वह उनके छोटे बेटे आनंद के नाम पर दर्ज है।

वर्षा सोमवार को अपने घर में मृत पाई गई थीं। उनके सिर में दो गोलिया लगी थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्षा आत्महत्या, Varsha Bhonsle, Asha Bhonsle, Lata Mangeshkar, आशा भोंसले, लता मंगेशकर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com