
विद्युत जामवाल जल्द ही 'कमांडो 2' में एक्शन करते नजर आएंगे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विद्युत का कहना, 'कमांडो 2' में दिखेगा बेहतरीन रीयल एक्शन
सिर्फ एक्शन ही नहीं बल्कि कॉमेडी फिल्में भी करना चाहते हैं विद्युत
'मैं मुंबई एक्शन हीरो ही बनने आया था', : विद्युत जामवाल
जब विद्युत से यह पूछा गया कि क्या एक्शन हीरो के रूप में टाइपकास्ट होने पर उन्हें डर नहीं लगता? तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं मुंबई एक्शन हीरो बनने ही आया था और अब सभी मुझे एक्शन हीरो कहते हैं तो मन की मुराद पूरी हो गई है. अच्छी चीजों के लिए टाइपकास्ट होने में बुराई नहीं है. एक्शन हीरो कहे जाने पर गर्व होता है.'
'कमांडो-2' तीन साल के इंतजार के बाद पर्दे पर आ रही है. इस लंबे इंतजार के बारे में जब उनसे पूछा गया तो विद्युत ने कहा, 'इस दौरान मैंने तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'यारा' की शूटिंग की. इस फिल्म में मैंने 21 से लेकर 50 सला तक के शख्स का किरदार निभाया है, जिसके लिए पहले 20 किलो वजन बढ़ाया और फिर 20 किलो घटाया. इसके बाद 'कमांडो 2' की सात महीने की ट्रेनिंग औ एक महीने की एक्टिंग वर्कशॉप ने व्यस्त रखा.'
बता दें कि विद्युत इन दिनों विद्युत जामवाल अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी जगह घूम रहे हैं. हुनमान जी के बड़े भक्त रहे विद्युत ने इस फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत भी बनारस के संकट मोचन मंदिर से की है. इस प्रमोशन के दौरान विद्युत अपनी फिटनेस का भी खूब इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बेहद अनोखे अंदाज में पुशअप्स करने का भी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
विद्युत एक्शन हीरो के तौर पर टाइगर श्रॉफ से तुलना किए जाने के सवाल पर विद्युत ने आईएएनएस को बताया, 'टाइगर मेरा बहुत अच्छा दोस्त है. वह बहुत अच्छा एक्शन हीरो, डांसर और अभिनेता है. मुझे लगता है कि अच्छा एक्शन करने वाले इस तरह के और लोग इंडस्ट्री में होने चाहिए. हमारे देश में एक्शन फिल्मों की मांग बहुत ज्यादा है और अब लोग रियलिस्टिक एक्शन देखना पसंद करते हैं. मुझे खुशी है कि मैं वह तब्दीली लेकर आया हूं.'
विद्युत की कॉमेडी फिल्म करने की भी तमन्ना है. वह कहते हैं, "मैं अपने पूर करियर में सिर्फ एक्शन फिल्में नहीं करना चाहता हूं. मेरी कॉमिक टाइमिंग अच्छी है और यह जॉनर मुझे लुभाता भी है तो मैं जरूर कॉमेडी फिल्म करना चाहूंगा. हालांकि, 'कमांडो 2' में मेरा कोई कॉमेडी सीन नहीं है, इसमें मेरे रोमांटिक सीन अच्छे हैं.'
वह सेंसर बोर्ड के हाल के विवादों पर चुटकी लेते हुए कहते हैं कि यह मेलोड्रामा 'कमांडो 3' की स्क्रिप्ट के लिहाज से बेहतरीन होगा. फिल्म के निर्माता विपुल शाह और बाकी की कास्ट विद्युत के एक्शन सीन के कायल हैं और उन्हें हॉलीवुड के एक्शन हीरो से ज्यादा बेहतर भी मानते हैं. इसके जवाब में विद्युत कहते हैं, 'हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों से हमारी फिल्मों की तुलना करना ठीक नहीं होगा. उनकी फिल्मों का बजट 3,000 करोड़ रुपये होता है और तकनीक आधारित एक्शन पर ज्यादा जोर रहता है. खुशी है कि हम रियलिस्टिक एक्शन की ओर बढ़ रहे हैं.'
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Vidyut Jammwal, विद्युत जामवाल, टाइगर श्रॉफ, Tiger Shroff, Vidyut Commando 2, कमांडो 2, कमांडो 2 प्रमोशन, Commando 2 Movie