तन्मय भट ने सचिन तेंदुलकर के लिए लिखा एक भावुक संदेश, 'आपके लिए दूसरी बार रोया'

तन्मय भट ने सचिन तेंदुलकर के लिए लिखा एक भावुक संदेश, 'आपके लिए दूसरी बार रोया'

तन्मय भट्ट ने सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर पोस्ट किया भावुक संदेश.

खास बातें

  • उम्मीद है कि एक दिन मैं आपको हंसाउंगा- तन्मय भट
  • पिछले साल सचिन और लता मंगेशकर का वीडियो बनाकर विवाद में आए थे तन्मय
  • ऑनलाइन कॉमेडी चैनल एआईबी के सह-संस्थापक हैं तन्मय भट
नई दिल्ली:

स्टैंडअप कॉमेडियन तन्मय भट द्वारा स्नैपचैट पर बनाया गया सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर का वीडियो कोई नहीं भूल सकता, इस वीडियो के बाद तन्मय भट को सितारों से लेकर आम फैन्स तक सबकी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इस वीडियो के बाद तन्मय भट सचिन से जुड़े जोक सुनाने से बचने लगे थे. इन दिनों हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहे 'ऑन एयर विद एआईबी' में भी मास्टर ब्लास्टर से जुड़े चुटकुलों के बाद तन्मय सफाई देते नजर आते हैं कि यह उन्होंने नहीं कहा, इसमें उनका हाथ नहीं है. सचिन के 44वें जन्मदिन पर तन्मय ने फेसबुक पर उनके लिए एक भावुक संदेश पोस्ट किया है, इस पोस्ट में तन्मय ने लिखा है कि वह बचपन से सचिन के फैन हैं और उन्हें इस बात का दुख है सचिन उन्हें सिर्फ उस एक जोक की वजह से जानते हैं. उन्होंने यह भी लिखा कि एक दिन वह अपने जोक से सचिन को जरूर हंसाएंगे.

तन्मय ने लिखा, 'प्रिय सचिन, जब वह विवाद चल रहा था तब मेरे पिता ने मुझे एक बात बताई जिससे मैं काफी दुखी हो गया था. उन्होंने बताया कि बचपन में मैं ज्यादा रोता नहीं था, लेकिन एक दिन जब वह मुझे आपका मैच दिखाने लेजाने वाले थे उस दिन वह लेट हो गए थे. मैं वानखेड़े स्टेडियम पहुंचते तक रोता रहा. मेरे बचपन के लिए शुक्रिया. मेरी प्रेरणा बनने के लिए शुक्रिया. मुझे रुलाने के लिए शुक्रिया. मेरे बचपन से जुड़ी मेरे पिता की उस याद के लिए शुक्रिया. और चुटकुलों से इतर मैं हमेशा आपसे प्यार करूंगा.'

मास्टर ब्लास्टर के लिए अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए तन्मय ने आगे लिखा, 'उस कॉन्ट्रोवर्सी की सबसे बुरी बात यह नहीं थी कि एमएनएस ने मुझे मारने की धमकी दी थी. बल्कि यह थी कि आप मुझे सिर्फ उस बेवकूफी भरे जोक के लिए जानेंगे. और मैं चाहे जो कर लूं उस पहले इम्प्रेशन को बदल नहीं सकता. ऐसा जोक जो मैंने कभी नहीं सोचा था कि आप देखेंगे. टीवी पर आपने वह न्यूज देखी होगी इसकी कल्पना ही मुझे एम्बैरेस करती है. जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा दुखी किया वह यह है कि शायद मैं आपसे कभी नहीं मिल पाउंगा. उस दिन एक सपना मर गया. दूसरी बार आपके लिए मैं रोया.'

उन्होंने आगे लिखा, 'दुखद यह है कि जो हो गया वह हो गया. एक नाम जिसे सुनकर पहले मैं मुस्कुराता था अब उसे सुनकर मुझे खुद पर शर्म आती है. एक नाम जिसे में क्रिकेट देखते वक्त हमेशा चिल्लाता था, चाहे आप खेल रहे हों या नहीं. अब उस नाम से लोग मुझे चिढ़ाते हैं. शायद एक दिन मैं कुछ ऐसा करूं कि आप मेरे बारे में दोबारा सुनेंगे. उम्मीद है कि कुछ सकारात्मक. और हो सकता है एक दिन मैं आपको हंसाउंगा. एक दिन.'

इसके बाद तन्मय ने सचिन तेंदुलकर को सुझाव भी दिया कि उन्हें पॉर्लियामेंट में अक्सर जाना चाहिए, उन्हें वहां देख देश के करोड़ों लोग खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. तन्मय ने यह भी लिखा कि वह उनके बारे में जोक्स बनाते रहेंगे क्योंकि जिनसे आप प्यार करतें हैं उनका मजाक उड़ा सकते हैं.

यहां पढ़ें तन्मय का पूरा पोस्टः
 

 
 
तन्मय भट ऑनलाइन कॉमेडी चैनल एआईबी के को-फाउंडर हैं. पिछले साल सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर से जुड़े स्नैपचैट वीडियो की वजह से वह चर्चा में आए थे. इस वीडियो के बाद अनुपम खेर, रितेश देशमुख और सेलिना जेटली जैसे सितारों ने तन्मय की आलोचना की थी. वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने तन्मय के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com