विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

...जब शाहरुख खान के घर में घुसकर स्वीमिंग पूल में नहाने लगा एक फैन

...जब शाहरुख खान के घर में घुसकर स्वीमिंग पूल में नहाने लगा एक फैन
फाइल फोटो
नई दिल्ली: ऐसा भी मौका आया है जब शाहरुख खान का एक प्रशंसक ऑटोग्राफ या तस्वीर के लिए नहीं, बल्कि उनके घर में घुसकर स्वीमिंग पूल में नहाने लगा। सुपरस्टार शाहरुख ने अपने प्रसंशकों के साथ अपने पंसदीदा संस्मरणों को साझा करते हुए यह जानकारी दी। 50-वर्षीय अभिनेता अपनी आगामी फिल्म में 'फैन' में एक 'जुनूनी प्रशंसक' का किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उनके प्रसंशकों के अच्छे बुरे अनुभवों के बारे में पूछा गया, तो शाहरुख ने कहा कि वैसे तो बहुत सारी 'मजेदार कहानियां' हैं, लेकिन एक प्रशंसक से यह 'मुठभेड़' उनकी पसंदीदा कहानी है।

शाहरुख ने बताया, 'एक रात, एक आदमी घर में घुस आया, उसने अपने कपड़े उतार दिए और स्वीमिंग पूल में कूद गया और तैरने लगा। जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर पूछा कि वह कौन है, तो उसने कहा, मैं कुछ नहीं जानता। मैं केवल शाहरुख खान के स्वीमिंग पूल में नहाना चाहता था।'

'दिलवाले' के अभिनेता ने पत्रकारों को बताया, मुझे वह बहुत प्यारा और दिलचस्प लगा और मैंने उसे बुलाकर और उससे मिलकर गले लगाया। वह कोई तस्वीर या ऑटोग्राफ नहीं लेना चाहता था। शाहरुख से जब पूछा गया कि प्रशंसकों से मिलते समय किस प्रशंसक की दीवानगी आपको सतर्क करती है, तो उन्होंने कहा कि उनकी एक महिला प्रशंसक ने उन्हें 'डरा' दिया था। शाहरुख ने कहा कि वह एक आम इंसान हैं और यही कारण है कि लोग उन्हें अपने जैसे समझते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, बॉलीवुड, फैन, Shahrukh Khan, Bollywood, Fan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com