'डियर जिंदगी' के टेक 4 में भावनाओं पर बात कर रहे हैं शाहरुख खान.
नई दिल्ली:
'डियर जिंदगी' के चौथे टेक में शाहरुख खान बता रहे हैं कि बचपन से एक इंसान को उसकी भावनाओं को व्यक्त करने नहीं दिया जाता और इस वजह से शायद वह प्यार के दर्द को हैंडल नहीं कर पाता है. इस टेक में आलिया भट्ट रो रहीं हैं, दिल टूटने का दर्द वह संभाल नहीं पा रही हैं.
शाहरुख खान कह रहे हैं, 'रोना, गुस्सा, नफरत... कुछ भी खुल के एक्सप्रेस करने नहीं दिया. अब प्यार कैसे एक्सप्रेस करें?' फिल्म में शाहरुख आलिया भट्ट के किरदार कायरा के लाइफ कोच जहांगीर खान उर्फ जग की भूमिका निभा रहे हैं.
इस टेक में आलिया अपना गम भुलाने के लिए 'जस्ट गो टू हेल दिल... ' गाने पर पार्टी में डांस करती नजर आ रही हैं. टेक में शाहरुख अल्बर्ट आइंसटाइन की भी एक बात आलिया से कहते नजर आ रहे हैं.
यहां देखें डियर जिंदगी टेक 4:
गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी 'डियर जिंदगी' में अंगद बेदी, कुणाल कपूर और आदित्य रॉय कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह शाहरुख और आलिया की साथ में पहली फिल्म है जो 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
शाहरुख खान कह रहे हैं, 'रोना, गुस्सा, नफरत... कुछ भी खुल के एक्सप्रेस करने नहीं दिया. अब प्यार कैसे एक्सप्रेस करें?' फिल्म में शाहरुख आलिया भट्ट के किरदार कायरा के लाइफ कोच जहांगीर खान उर्फ जग की भूमिका निभा रहे हैं.
इस टेक में आलिया अपना गम भुलाने के लिए 'जस्ट गो टू हेल दिल... ' गाने पर पार्टी में डांस करती नजर आ रही हैं. टेक में शाहरुख अल्बर्ट आइंसटाइन की भी एक बात आलिया से कहते नजर आ रहे हैं.
यहां देखें डियर जिंदगी टेक 4:
गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी 'डियर जिंदगी' में अंगद बेदी, कुणाल कपूर और आदित्य रॉय कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह शाहरुख और आलिया की साथ में पहली फिल्म है जो 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डियर जिंदगी, डियर जिंदगी टेक 4, Dear Zindagi, Dear Zindagi Take 4, Shahrukh Khan, Alia Bhatt, Gauri Shinde