
सारा अली खान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू कर सकती हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेब्यू करेंगी सारा अली खान.
फिल्म 'केदारनाथ' की टीम की गुपचुप मीटिंग.
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं सारा.

इन खबरों पर मुहर लगाते हुए रविवार रात फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर को सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के साथ मुंबई की एक रेस्त्रां के बाहर देखा गया. उन्होंने फिल्म के स्टार्स के साथ गुपचुप मीटिंग भी की. इस दौरान सारा अली खान की मां और सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह भी मौजूद रहीं.


रेस्त्रां के बाहर सुशांत-सारा के साथ अभिषेक कपूर और अमृता सिंह ने मीडिया के लिए पोज दिए. इस दौरान सुशांत और सारा की खास बॉन्डिंग भी देखने को मिली. हालांकि, फिल्म क्या और किसपर आधारित होगी? इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
बताते चलें कि, इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत अपकमिंग फिल्म 'राबता' के प्रमोशन में बिजी हैं. 9 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म में सुशांत की जोड़ी कृति सेनन के साथ जमेगी. रविवार को ही सुशांत और कृति फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में पहुंचे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं