
नई दिल्ली:
सलमान खान अक्षय कुमार के साथ काम करेंगे यानी करेंगे...इस बारे में कोई भी अफवाह निराधार है. सलमान खान ने खुद यह बात साफ कर दी है. सलमान ने रविवार को रात में एक ट्वीट करके अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि वे अक्षय के साथ फिल्म करने जा रहे हैं.
एक्टर सलमान खान ने साफ कर दिया है कि वे अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं. सलमान ने अपने फैंस से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया है. सलमान ने ट्वीट किया कि "अफवाहों पर ध्यान मत दीजिए. मुझे फॉलो कीजिए. एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो फिर..अक्षय कुमार के साथ फिल्म कर रहा हूं."
गौरतलब है कि साल के शुरुआती दिनों में सलमान खान ने कहा था कि वे अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म में काम करेंगे. इस फिल्म के निर्माता करण जौहर होंगे. सलमान ने कहा था कि अक्षय फिल्म में हीरो होंगे. इस फिल्म के वह सह निर्माता होंगे. फिल्म अगले साल सानी 2018 में रिलीज होगी. फिल्म 'रकीब', 'जाट एंड जूलियट' के निर्देशक अनुराग सिंह इस फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं.
(इनपुट एजेंसी से)
एक्टर सलमान खान ने साफ कर दिया है कि वे अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं. सलमान ने अपने फैंस से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया है. सलमान ने ट्वीट किया कि "अफवाहों पर ध्यान मत दीजिए. मुझे फॉलो कीजिए. एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो फिर..अक्षय कुमार के साथ फिल्म कर रहा हूं."
Don't follow rumors . follow me . ek baar jo maine commitment kar di toh phir...... vry much doing film with @akshaykumar
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 12, 2017
गौरतलब है कि साल के शुरुआती दिनों में सलमान खान ने कहा था कि वे अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म में काम करेंगे. इस फिल्म के निर्माता करण जौहर होंगे. सलमान ने कहा था कि अक्षय फिल्म में हीरो होंगे. इस फिल्म के वह सह निर्माता होंगे. फिल्म अगले साल सानी 2018 में रिलीज होगी. फिल्म 'रकीब', 'जाट एंड जूलियट' के निर्देशक अनुराग सिंह इस फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं.
(इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, Salman Khan, अक्षय कुमार, Akshay Kumar, करण जौहर, Karan Johar, फिल्म, Film, बॉलीवुड, Bollywood