विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2014

रवीना टंडन ने रिलीज किया सूफी एलबम

रवीना टंडन ने रिलीज किया सूफी एलबम
मुंबई:

मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ख़ास मेहमान बनकर एक गायिका की महफ़िल में पहुंचीं। सबसे पहले उन्होंने रिलीज़ किया 'रब पिया' नाम का एक सूफी एलबम और उसके बाद सूफी संगीत की इस महफिल का आनंद लिया।

एलबम 'रब पिया' आठ सूफी गानों से सजा एक एलबम है, जिसे आवाज दी है, लालित्य मुंशी ने। संगीत है सुशांत शंकर का और गीत लिखे हैं, डायमंड और शैली ने।

खास बात यह है कि लालित्य मुंशी का यह 25वां एलबम है, जो अपने आप में उपलब्धि है। इसलिए इस मौके पर न सिर्फ रवीना टंडन खुद आईं, बल्कि एक्टर रोहित रॉय, संगीतकार रविन्द्र जैन जैसे कई लोग लालित्य को बधाई देने पहुंचे।

इस मौके पर रवीना ने कहा की मुझे सूफी संगीत बहुत पसंद है और साथ ही लालित्य की अवाज़ में जादू है, जो मुझे यहां खींच लाया। वह दिल से गाती हैं। मैं उन्हें उनके 25वें एल्बम की बधाई देने खासतौर से आई हूं।

'रब पिया' के रिलीज के मौके पर लालित्य ने जमकर महफिल सजाई और करीब 2 घंटे तक परफॉर्म करके सूफी, फिल्मी गीत, गजल, भजन और लोकगीत यहां उपस्थित लोगों को सुनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवीना टंडन, सूफी एलबम लॉन्च, रब पिया, Raveena Tandon, Rab Piya, Sufi Album
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com