विज्ञापन
This Article is From May 06, 2016

फिर से 'खल्लास' लेकर आ रहे हैं रामगोपाल वर्मा, इस बार होगा 'खल्लास वीरप्पन'

फिर से 'खल्लास' लेकर आ रहे हैं रामगोपाल वर्मा, इस बार होगा 'खल्लास वीरप्पन'
रामगोपाल वर्मा (फाइल फोटो)
मुंबई: फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने बताया कि उनकी आगामी फिल्म 'वीरप्पन' का प्रचारक गीत 'खल्लास वीरप्पन' 2002 की उनकी फिल्म 'कंपनी' के गीत 'खल्लास' से जन्मा है। यह गीत अभिनेत्री जरीन खान पर फिल्माया गया है। राम गोपाल ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा कि फिल्म 'वीरप्पन' के लिए प्रचारक गीत 'खल्लास वीरप्पन' फिल्म 'कंपनी' के गीत 'खल्लास' से जन्मा है। यह गीत जरीन खान पर फिल्माया गया है।

'खल्लास' जैसा है 'खल्लास वीरप्पन'
उन्होंने कहा कि फिल्म 'कंपनी' बदमाशों पर आधारित थी और 'वीरप्पन' जंगल के एक डाकू पर आधारित है। 'खल्लास वीरप्पन' नामक गीत 'खल्लास' जैसा है। दिल्ली में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि फिल्म में कोई गीत नहीं है और शरीब तोशी निर्मित गीत 'खल्लास वीरप्पन' सिर्फ प्रचारक गीत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खल्लास, रामगोपाल वर्मा, खल्लास वीरप्पन, Khallas, Ram Gopal Varma, Khallas Veerappan