विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2016

जानिए, 'सर रजनीकांत' ने किस फिल्‍म को बताया दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ

जानिए, 'सर रजनीकांत' ने किस फिल्‍म को बताया दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ
रजनीकांत (फाइल फोटो)
फिल्‍म 'कबाली' की शूटिंग कर रहे सुपरस्‍टार रजनीकांत ने तमिल फिल्‍म 'विसारानाई' की जमकर प्रशंसा की है। उन्‍होंने कहा है कि यह वर्ल्‍ड सिनेमा की सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म साबित हो सकती है। 'रजनी सर' ने सोशल साइट ट्विटर पर पोस्‍ट किया, 'मैंने तमिल में विसारानाई जैसी फिल्‍म कभी नहीं देखी। यह वर्ल्‍ड सिनेमा की सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍मों में से एक होगी।'

खास बात यह है कि रजनीकांत के सहयोगी कमल हासन ने भी इस फिल्‍म की प्रशंसा की है। सच्‍ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्‍म तमिल नॉवेल 'लॉक अप' पर आधारित है और इसमें पुलिस की निर्दयता और शक्ति के दुरुपयोग पर आधारित है। एक ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर एम. चंद्रकुमार ने इस किताब को लिखा है।

'विसारानाई' का निर्माण वेत्रीमारन और धनुष ने किया है जबकि इसमें दिनेश, समुतिराकानी, किशोर और मुरुगादोस महत्‍वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। नेशनल अवार्ड विजेता फिल्‍मकार वेत्रीमारन ने इस फिल्‍म को निर्देशित किया है। 'विसारानाई' को पिछले साल वेनिस इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था। यह फिल्‍म शुक्रवार को प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रजनीकांत, कबाली, विसारानाई, वर्ल्‍ड सिनेमा, कमल हासन, Rajinikanth, Kabali, Visaaranai, World Cinema
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com